नए साल का रिसॉल्यूशन: हेल्दी रहने की चढ़ी धुन तो घर पर खोल लिया 'सलाद बार', VIDEO देखकर आप भी करेंगे तारीफ

Salad Bar Viral Video: एक महिला ने नए साल में सेहतमंद रहने का संकल्प लिया और इसके लिए घर पर ही 'सलाद बार' ड्रॉवर तैयार कर लिया।

Updated On 2024-01-25 14:17:00 IST
सलाद बार का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Salad Bar Viral Video: शान-ओ-शौकात को दिखाने के लिए घरों में लिकर बार का चलन तो काफी पुराना है, लेकिन खुद को हेल्दी रखने के लिए अगर घर में 'सलाद बार' खोल लिया जाए तो इससे बढ़िया बात क्या हो सकती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने नए साल का संकल्प लेते हुए खुद को हेल्दी रखने की ठानी और उसके बाद घर पर 'सलाद बार' ड्रॉवर को तैयार कर लिया है। इसकी मदद से महिला और उसका परिवार रोजाना अलग-अलग तरह के सलाद का लुत्फ उठा रहे हैं। 

नए साल में लिया था रिसॉल्यूशन
सोशल मीडिया पर 'सलाद बार' का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे makeitwithmicah अकाउंट से शेयर किया गया है। कुछ सेकंड के इस वीडियो में एक ड्रॉवर को दिखाया गया है जो कि हेल्दी फूड से भरा हुआ है। इसमें हरी सब्जियां, अंडे, कई तरह की कटी हुई और साबुत वेजिटेबल्स मौजूद हैं। 

इस वीडियो को पोस्ट करने वाले कंटेंट क्रिएटर ने कैप्शन में लिखा है 'नए साल का मेरा एक संकल्प था कि रोजाना कम से कम एक सलाद खाऊं और इस सिस्टम ने काफी मदद की। इतना ही नहीं मेरे हसबैंड भी अब ज्यादा सलाद खाने लगे हैं।'

77 मिलियन हो चुके हैं व्यूज़
इस वीडियो को इंटरनेट पर कितना पसंद किया जा रहा है, इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे अब तक 77 मिलियन यानी 7 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर कई दिलचस्प कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा 'जब मैंने इसे देखा तो वास्तव में मेरी सांसें अटक गईं।' इसके जवाब में एक अन्य ने लिखा 'हां क्योंकि मुझे 40 कंपार्टमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, लेकिन मेरे पास फिलहाल सिर्फ 2 ही हैं।'

एक अन्य यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा 'हमने इसे ट्राई किया था, लेकिन हमारी सब्जियां ज्यादा दिन तक नहीं चल सकीं।' एक यूजर ने लिखा 'मैं इसे पसंद करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि हर एक को कवर कर रखा जाना चाहिए।' 

Tags:    

Similar News