viral video: राजस्थान में बकरियों को बचाने उफनती नदी में उतरे दर्जनों लोग, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

Rajasthan goats rescue viral video: देवासी समाज के लोगों ने एकजुट होकर मानव श्रृंखला बनाई और उफनती नदी से एक-एक बकरी को सुरक्षित बाहर निकाला।

By :  Desk
Updated On 2024-08-31 14:50:00 IST
बकरियों को बचाने उफनती नदी में उतरे दर्जनों लोग।

Sirohi goats rescue viral video: सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो राजस्थान के सिरोही जिले का है। लगातार जिले में बारिश का दौर जारी है, जिसके वजह से नदी और नाले उफान पर है। इस बीच, मीरपुर नदी में फंसी बकरियों की जान बचाने के लिए स्थानीय निवासियों ने एकजुट होकर मानव श्रृंखला बनाई। जिसे देखकर हर कोई हैरान है, वहीं ग्रामीणों के द्वारा बकरियों को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानें क्या है पूरा मामल
वीडियो सिरोही जिले के माउंट आबू के पहाड़ो का बताया जा रहा है। माउंट आबू एक हिल स्टेशन है और पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण आस पास के गांवों में नदियों में पानी का वेग बढ़ गया है। इसी बीच मूसलाधार बारिश से मीरपुर नदी में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। जिले के मीरपुर में देवासी समुदाय के लोग मीरपुर नदी के दूसरी ओर जंगल में बकरियां चराने गए थे । जब ग्रामीण अपनी बकरियां चरा कर वापस लौटे तो पानी के तेज बहाव में बकरियों का निकलना मुश्किल हो गया। क्योंकि नदी का पानी सड़क के ऊपर से बहने लगा और बकरियां नदी में फंस गई।

यह भी पढे़ं: 14 महीने तक जिसने रखा कैद, उसी से लिपटकर रोया बच्चा; किडनैपर की आंखों से भी छलके आंसू

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो को सोशल मीडिया x प्लेटफॉर्म के हैंडल @hansrajmeena ने 29 अगस्त को शेयर किया है। वीडियो में देख जा सकता है कि पानी के बहाव में बकरियों का चल पाना मुश्किल हो रहा है और नदी के तेज बहाव में बकरियों के बहने का खतरा पैदा हो गया। तब देवासी समाज के लोगों ने जिस तरह से एकजुट होकर मानव श्रृंखला बनाई और एक-एक बकरी को सुरक्षित बाहर निकाला।

Similar News