संस्कारी हिरण: इंसानों की तरह सिर झुकाकर करता है अभिवादन; Video देखकर दिल खुश हो जाएगा

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा। इसमें लोगों के सामने हिरण का अभिवादन देखते ही बनता है। वीडियो बार-बार देखा और शेयर किया जा रहा है।

Updated On 2024-11-13 17:56:00 IST
जापान में इंसानों की तरह हिरण भी सिर झुकाकर करता है अभिवादन।

Viral Video: इंसान को बात करते और एक-दूसरे को नमस्कार करते देखना आम बात है। अगर कोई जानवर अपनी भाव- भंगिमाओं से लोगों से बात करे और उनका स्वागत करे तो उसे आप क्या कहेंगे? आप ठीक सुन रहे हैं जापान में एक हिरण है जो लोगों से अपनी भाव भंगिमाओं के द्वारा बात करता है। यह हिरण सुंदर होने के साथ ही संस्कारी भी है। लोगों का सिर झुकाकर स्वागत करता है। अगर कोई उसके सामने सिर झुकाता है तो वह भी सिर झुकाकर उसका जवाब देता है।  

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक लड़की हिरण के पास जाती है। इसके बाद प्यारा सा हिरण उसके सामने सिर झुकाता है। यह देखकर लड़की हिरण के सामाने एक बार फिर से सिर झुकाती है। जवाब में हिरण वही प्रतिक्रिया देता है। हिरण के इंसान से इस संवाद को देखकर लोग उस पर प्यार लुटा रहे हैं।

संस्कारी हिरण ने स्वागत में झुकाया सिर
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक भारतीय लड़की जापान के पार्क में घूमने गई है। यहां पर लड़की एक छोटे से हिरण के पास आकर रुक जाती है। लड़की को देखकर हिरण सिर झुकाकर उसका अभिवादन करता है। हिरण का यह कारनामा देखकर लड़की और वहां खड़े लोग दंग रह जाते हैं। हिरण ऐसा ही एक अन्य यात्री के साथ करता है। यह काम भले ही हिरण की आदत हो लेकिन लोगों का कहना है कि हिरण उनका सिर झुकाकर वेलकम करता है। लोग इस हिरण को संस्कारी हिरण रहे हैं। 

लोगों को पसंद आ रहा है वीडियो
हिरण के इस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर divsglam नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- ‘सिर्फ इसी वजह से मैं जापान जाना चाहती हूं।’ वीडियो शेयर करने वाले ने लिखा कि जापान के नोरा में हिरण ऐसा करते हैं क्योंकि उनके डीएनए में ऐसा है। उन्हें पता है कि ऐसा काम करने से उनको खाना मिलेगा। इस वीडियो को 7 दिन में करोड़ों लोगों ने देखा है और करीब 12 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें : टिक-टाॅकर इम्शा रहमान का वीडियो लीक: पाकिस्तान में मचा बवाल, सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी

Similar News