Viral Video: जबलपुर में बीच सड़क पर आग जला कर नाचती रही महिला, बालों को खोलकर झटकी रही गर्दन

Viral Video: वीडियो में दिख रही महिला कौन है इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है। सड़क से गुजरने वाले लोगों ने इस घटना का लगातार वीडियो शूट किया।

Updated On 2024-07-21 15:37:00 IST
सड़क पर आग जला कर नाचती रही महिला

Viral Video: मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में बीच सड़क पर आग जलाकार एक महिला का अलग विधि से पूजा करना लोगों के बीच डर का माहौल बनाता रहा। महिला ने इस बीच अपने बालों को खोलकर लगातार गर्दन को हिलाते हुए मंत्रोच्चारण किया। बीच सड़क पर इस तरह की विधि किए जाने पर आवागमन भी पूरी तरह से बाधित हो रहा।

लोगों ने बनाया वीडियो
महिला के द्वार इस तरह की पूजा करना का कथित वीडियो वायरल हो रहा है। राहगीरों द्वारा महिला का वीडियो शूट कर इस सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। वीडियो में दिख रही महिला पीली साड़ी में कहीं से आकर बीच सड़क पर पूजा की सामग्री रखती है। इस बीच महिला आग जलाती है और मुंह से लगातार कुछ कहती है।

आग के चारो ओर नाची
महिला बीच सड़क पर पूजा करते हुए अचानक से जल रही आग के चारों ओर घूम कर घूम कर नाचती है। महिला इस मौके पर यह भी ध्यान नहीं देती कि वह बीच सड़क मार्ग पर है और उसके इस तरह से सड़क पर पूजा करने से अन्य राहगीरों के वाहन रुक गए हैं। महिला का यह दृश्य देखकर कई राहगीर इसे जादू टोना की बात कहते हुए नजर आए।

थाने में शिकायत नहीं 
महिला के द्वारा किए गए इस तरह की विधि को लेकर फिलहाल किसी भी तरह की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। वीडियो में दिख रही महिला कौन है और उसने ऐसा क्यों किया इसकी भी जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है। सड़क से गुजरने वाले लोगों ने इस घटना का लगातार वीडियो शूट किया। बताया जा रहा है कि महिला कुछ देर ऐसा करते हुए चली गई। महिला के इस व्यवहार से सड़क पर गुजरने वाले कई वाहन चालक डरे हुए भी नजर आए। हांलाकि यह वीडियो कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि यह वीडियाे जबलपुर शहर का है।

Similar News