बांदीपुर टाइगर रिज़र्व: क्लोज़-अप के लिए खतरे में डाली जान, हाथी ने पर्यटक को दौड़ाया
बांदीपुर टाइगर रिज़र्व में हाथी ने क्लोज़-अप फोटो लेने पर पर्यटक को दौड़ा लिया। घटनाक्रम का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल, नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
बांदीपुर टाइगर रिज़र्व: हाथी ने पर्यटक को दौड़ाया, Video वायरल
Bandipur Tiger Reserve: कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा पर स्थित बांदीपुर टाइगर रिज़र्व में खतरनाक घटना सामने आई है। यहां एक पर्यटक ने हाथी की क्लोज़-अप फोटो लेने अजान जान जोखिम में डाल दी। हाथी ने उसे दौड़ाते हुए सड़क पर गिरा दिया। हालांकि, वहां मौजूद भीड़ ने उसे बचा लिया।
कैसे हुआ हादसा?
विदेशी पर्यटक डैनियल ओसोरियो ने इस घटना को अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि हाथी सड़क किनारे शांति से गाजर खा रहा था। कई लोग हाथी के हटने का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन यह व्यक्ति अपनी कार से उतरकर फ्लैश ऑन कर फोटो खींचने लगा। फ्लैश लाइट की चकाचौंध से हाथी डिस्टर्व हुआ और उसे खदेड़ लिया।
वीडियो में दिखा खौफनाक पल
हाथी जैसे ही उसकी ओर दौड़ा, पर्यटक भागने लगा। कुछ देर बाद ही वह लड़खड़ाकर गिर गया और हाथी उसके करीब से गुजर गया। गनीमत रही कि हमला नहीं किया और वह व्यक्ति सुरक्षित बच गया। ओसोरियो के मुताबिक व्यक्ति सुरक्षित है। हालांकि, उसके चोटिल होने की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली।
वन विभाग के नियमों का उल्लंघन
ओसोरियो ने बताया कि सड़क किनारे स्पष्ट चेतावनी संकेत लगे हैं, जो आगंतुकों को वाहन से बाहर न निकलने की सलाह देते हैं। यह घटना इस बात की सख्त याद दिलाती है कि वन्यजीव क्षेत्रों में नियमों का पालन करना जरूरी है और केवल प्रशिक्षित अधिकारी ही ऐसे हालात को संभाल सकते हैं।
Video देखें
इंस्टाग्राम पर 6.77 लाख ने देखा वीडियो
बांदीपुर टाइगर रिज़र्व के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 6.77 लाख लोगों ने देखा है। एक यूज़र ने पूछा, क्या वह जीवित है? इस पर ओसोरियो ने जवाब दिया कि वह जीवित है। कुछ लोगों ने वाइल्ड लाइफ नियमों की अवहेलना करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कहा, यह लोग दूसरों की जान के लिए भी खतरा पैदा करते हैं।