Trisha kar Madhu ka Video: त्रिशा कर मधु ने लाल साड़ी में ढाया कहर, लोग देख रहें बार-बार

त्रिशा कर मधु ने एक बार फिर लाल साड़ी में कहर ढाया है। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

Updated On 2024-10-20 18:55:00 IST
त्रिशा कर मधु का वायरल वीडियो।

Trisha kar Madhu ka Video: त्रिशा कर मधु का एक धमाकेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में त्रिशा कर मधु लाल साड़ी में अपना जलवा बिखेर रही हैं। उन्होंने भोजपुरी के पापुलर सिंगर पवन सिंह के गाने 'चमके लू शीशा जइसन' पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आप भी देखें त्रिशा कर मधु का वायरल वीडियो।

त्रिशा कर मधु भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस हैं, जो एमएमएस वीडियो को लेकर सुर्खियों में आई थी। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब त्रिशा कर ने अपने वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोरीं, इससे पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लुभावने डांस क्लिप और लिप-सिंक वीडियो से दर्शकों का दिल लूटा है।

ये भी पढ़ें: त्रिशा कर मधु ने फैंस के साथ कर दिया बड़ा कांड, वीडियो वायरल

फैंस भी ले रहे चटकारे
इस वीडियो में त्रिशा कर मधु लाल साड़ी और ब्लाउज पहनकर जलवा बिखेरते दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वह लाल टीका लगाए हुए बाल खोलकर बिस्तर पर लेट जाती हैं। यह लुक फैंस को उनका दीवाना बना देता है। फैंस भी लगातार वीडियो को देखकर चटकारे ले रहे हैं।  

कमेंट्स सेक्शन किया बंद 
वीडियो को शेयर करते हुए त्रिशा कर ने कैप्शन में लिखा 'No filter….🤭' हालांकि उन्होंने अपने कमेंट्स सेक्शन को बंद रखा है। वह अपने लगभग सभी वीडियो में कमेंट्स सेक्शन को बंद रखती हैं। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। 

Similar News