टाइगर की दोस्ती पड़ी भारी! चेन से बांधकर घर के गार्डन में घुमा रहा था बच्चा, VIDEO में देखें आगे क्या हुआ

Trending News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक बच्चा टाइगर को गार्डन में घुमा रहा है। इस वीडियो को पाकिस्तानी इन्फ्लूएंसर ने शेयर किया है।

Updated On 2024-01-03 11:59:00 IST
चेन से बंधे टाइगर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।

Trending News: घर के गार्डन में अपने पैट डॉग को घुमाते हुए तो बहुत लोगों को आपने देखा होगा, लेकिन शायद ही किसी ने टाइगर को ऐसा देखा हो। जी हां, ये बात भले ही आपको अजीब लगे लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा टाइगर को अपने घर के गार्डन में घुमाता दिख रहा है। इस वीडियो को पाकिस्तान के यूट्यूबर नोमान हसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। लोहे की मोटी चेन से बंधा टाइगर गार्डन में घूमते देख किसी की भी सांसें अटक सकती हैं। 

बाघ की दहाड़ से सहमा बच्चा
इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने के बाद से ही ये काफी तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक बच्चा अपने घर के गार्डन में जंजीर से बंधे बाघ को लेकर घूम रहा है। इस दौरान वह टाइगर की पीठ भी थपथपा रहा है। घुमाने के दौरान अचानक टाइगर हल्का सा दहाड़ता है और बच्चे की तरफ पलटता है। इससे घबराया बच्चा चेन छोड़कर दूर हो जाता है। 

जैसे ही बाघ बच्चे की तरफ पलट रहा है, वैसे ही एक इंस्ट्रक्टर बाघ के पास आता दिखाई देता है। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इसे 38.2 मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं। 

वीडियो को मिल रहे दिलचस्प कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद से ही इसे कई तरह के रिएक्शन मिलने शुरू हो गए हैं। कई लोग इसे देखकर गुस्सा हो रहे हैं और कह रहे हैं कि टाइगर एक जंगली जानवर है न कि पालतू। पाकिस्तानी यू ट्यूबर हसन इसी तरह के वीडियोज को पोस्ट करने के लिए पहचाने जाते हैं। वे अब तक टाइगर, सांप और मगरमच्छ जैसे जानवरों के वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। 

Tags:    

Similar News