कार क्लीनर बन गया 'स्पाइडर मैन', 'जैक स्पैरो' ने मांगी भीख, VIDEO में दोनों का अंदाज़ देखकर आ जाएगी हंसी

Trending News: सोशल मीडिया पर वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें एक कार साफ करने वाला शख्स स्पाइडरमैन बना है, तो वहीं भिखारी जैक स्पैरो बनकर भीख मांग रहा है।

Updated On 2024-01-12 11:29:00 IST
स्पाइडर मैन, कैप्टन जैक स्पैरो बने लोगों का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Spider Man Captain Jack Sparrow: वॉलीवुड के फेमस कैरेक्टर्स स्पाइडर मैन और कैप्टन जैक स्पैरो बच्चों के साथ बड़ों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। आप अगर कहीं ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े हैं और स्पाइडर मैन अचानक आकर आपके फ्रंट ग्लास को साफ करने लगे तो आप कैसा महसूस करेंगे। इसी तरह अगर बंदूक हाथ में लिए जैक स्पैरो आपके पास आकर भीख मांगे तो कैसा एहसास होगा। 

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे ही दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक वीडियो में कार क्लीनर स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनकर फनी तरीके से कांच को साफ कर रहा है, वहीं दूसरी ओर फिल्मी स्टाइल में एक भिखारी जैक स्पैरो बनकर भीख मांग रहा है। सोशल मीडिया पर इन वीडियोज के पोस्ट होने के बाद इन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। 

कार क्लीनर बना स्पाइडर मैन
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से ही इसे काफी पसंद किया जाने लगा है। इसमें स्पाइडर मैन बना शख्स कार के पास आता है और मकड़ी के जाले की तरह विंडशील्ड पर सर्फ का पानी डालता है और उसे साफ करता है। उसका ये अंदाज देखकर गाड़ी में सवार लोग भी काफी खुश हो जाते हैं। पैसे लेने से पहले स्पाइडर मैन अपना पोज देता है उसके बाद पैसा कलेक्ट करता है। 

इस वीडियो को कितना पसंद किया जा रहा है, इसका इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि दो दिनों में ही इसे 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही इस पर यूजर्स द्वारा दिलचस्प कमेंट्स भी किए जा रहे हैं।

जैक स्पैरो का भी दिखा जुदा अंदाज़
स्पाइडर मैन के वीडियो की तरह ही जैक स्पैरो बने भिखारी का वीडियो भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें जैक स्पैरो की ड्रेस पहने उसी के कैरेक्टर में एक भिखारी हाथ में बंदूक लिए कार के सामने खड़ा है। बदूंक तानकर वह कार के नजदीक आता है और फिर कार में मौजूद लोगों से अपनी टोपी आगे बढ़ाकर भीख मांगता है। पैसे मिलने के बाद वह स्पैरो के अंदाज में ही उन्हें धन्यवाद देकर निकल जाता है। इस वीडियो को भी काफी लाइक्स मिले हैं। 

Tags:    

Similar News