भारत में पहली बार दिखा तिब्बती भूरा भालू, कैमरे में कैद हुईं दुर्लभ तस्वीरें, आप भी देखें

Tibetan Brown Bear Images: ऊंची पहाड़ियों पर रहने वाला दुर्लभ तिब्बती भूरा भालू पहली बार भारत में नजर आया है। इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

Updated On 2024-01-15 12:28:00 IST
सिक्किम में दुर्लभ भूरा भालू नजर आया है।

Tibetan Brown Bear Images: भारत में हिमालय की पहाड़ियों में काला भालू पाया जाता है, लेकिन तिब्बती भूरा भालू नजर नहीं आता है। हालांकि हाल ही में सिक्किम में पहली बार दुर्लभ तिब्बती भूरा भालू नजर आया है। भूरे भालू की तस्वीरें सिक्किम वन विभाग द्वारा लगाए गए कैमरे में कैद हो गई हैं। कैमरे में कैद हुए तिब्बती भालू की पीले रंगे की दुपट्टे जैसी कॉलर दिखाई दी है। इस खोज से इस जानवर की डाइवर्सिटी के बारे में और जानकारी मिल सकेगी। 

2 दुर्लभ तस्वीरें मिली
तिब्बती भूरे भालू को अब तक भारत में नहीं देखा गया था। ये पहला मौका है जब उसकी तस्वीरों को कैमरे में कैद किया जा सका है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने भालू की तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है 'भालू को पकड़ने वाला कैमरा मंगन जिले के हाई एल्टीट्यूड वाले इलाके पुचुंग लछेन्पा में लगाया गया था। इस दुर्लभ भालू को दिसंबर 2023 में कैमरे में कैद किया गया।'

तेजी से वायरल हुई तस्वीरें
दुर्लभ भूरे भालू की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर की गईं। देखते ही देखते ये तेजी से वायरल होने लगी हैं। अब तक इस पर हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें कि इसके पूर्व बदायूं में दो रेयर सफेद उल्लुओं को देखा गया था। उत्तरप्रेदेश वन विभाग ने पाया था कि ये उल्लू इस इलाके के लिए नए हैं। इसके बाद विभाग द्वारा इन्हें रिलोकेट किया गया था। 

तिब्बती भालू दुनिया में सबसे दुर्लभ उप प्रजातियों में से एक है। आमतौर पर ये जंगलों में नजर नहीं आता है। ये भालू सिर्फ नेपाल, भूटान और तिब्बती पठार पर नजर आते रहे हैं। पहली बार ये भारत के सिक्कमी के उत्तरी इलाके की पहाड़ियों में दिखाई दिया है। 

Tags:    

Similar News