Xiaomi Smart Band 10 जल्द होगी लॉन्च: सिंगल चार्ज में मिलेगी 21 दिनों की बैटरी लाइफ, देखें फीचर्स

Xiaomi अपने नए Smart Band 10 को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में है। दावा किया जा रहा है कि सिंगल चार्ज पर यह घड़ी 21 दिनों तक की लंबी बैटरी लाइफ दे सकती हैं।

Updated On 2025-06-05 11:55:00 IST

Xiaomi Smart Band 10

Xiaomi Smart Band 10: Xiaomi अपने नए Smart Band 10 को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में है। ब्रांड इस घड़ी को Smart Band 9 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश करेगा। XpertPick और टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे द्वारा शेयर की गई जानकारी और इमेजेस में इस फिटनेस ट्रैकर घड़ी के सभी प्रमुख फीचर्स सामने आ चुके हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, घड़ी में AMOLED डिस्प्ले के साथ कई तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे। दावा किया जा रहा है कि सिंगल चार्ज पर यह घड़ी 21 दिनों तक की लंबी बैटरी लाइफ दे सकती हैं।

Xiaomi Smart Band 10: संभावित फीचर्स

Xiaomi Smart Band 10 में इस बार डिजाइन और डिस्प्ले को खासतौर पर अपग्रेड किया गया है। इसमें 1.72-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 212 x 520 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 326 ppi है। इसका एलिप्टिकल शेप और नैरो बेज़ल्स इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। यह स्मार्ट बैंड Xiaomi के नए HyperOS 2.0 पर काम करता है और हेल्थ व फिटनेस डेटा को Mi Fitness App के ज़रिए सिंक करता है।

फिटनेस और हेल्थ से जुड़े फीचर्स की बात करें तो Smart Band 10 में 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट है। इसके साथ ही इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, PPG हार्ट रेट सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर जैसे एडवांस्ड सेंसर शामिल हैं। यह डिवाइस Android 8.0 या iOS 12.0 और उससे ऊपर के वर्जन वाले स्मार्टफोन्स के साथ पूरी तरह से संगत है।

बैटरी के मामले में भी यह फिटनेस बैंड काफी दमदार है। इसमें 233mAh की LiPo बैटरी दी गई है, जो केवल 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज करने पर 21 दिनों तक का बैकअप देती है। साइज और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह बैंड 46.57 x 22.54 x 10.95 mm के डायमेंशन के साथ आता है और इसका वजन मात्र 15.95 ग्राम (स्ट्रैप के बिना) है। बॉडी सैंडब्लास्टेड एल्युमिनियम फ्रेम से बनी है, और इसमें TPU स्ट्रैप मिलता है जो ब्लैक, व्हाइट और पिंक जैसे रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा।


Tags:    

Similar News