55 इंच तक के शानदार QLED TV लाया Xiaomi: 34W स्पीकर, Alexa रिमोट के साथ मिलेगा 120Hz गेम बूस्टर, जानें कीमत
शाओमी ने भारत में QLED TV FX Pro 2025 सीरीज में दो नए टीवी लॉन्च किए है। इनमें 55 इंच तक बड़ी डिस्प्ले के साथ 34W स्पीकर और Alexa रिमोट मिलता है।
Xiaomi QLED TV FX Pro 2025 Series Launch: Xiaomi ने भारत में अपनी स्मार्ट टीवी रेंज में विस्तार करते हुए नई QLED TV FX Pro 2025 सीरीज को लॉन्च किया है। यह टीवी 43-इंच से लेकर 55-इंच तक के स्क्रीन साइज में आती है। दोनों टीवी Fire TV OS पर चलते हैं और इसमें वॉयस-इनेबल्ड रिमोट दिया गया है, जिसमें Alexa का डेडिकेटेड बटन और Prime Video, Netflix, और Amazon Music के लिए क्विक एक्सेस बटन भी शामिल हैं। यह टीवी 14 मई से Amazon.in, Mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। आइए अब इन टीवी की कीमत और अन्य डिटेल्स को भी देख लेते है।
Xiaomi QLED TV FX Pro 2025: डिस्प्ले और पिक्चर क्वालिटी
शाओमी की इन QLED टीवी में 4K (3840 x 2160) Quantum Dot डिस्प्ले है, जो 1.07 बिलियन रंगों का सपोर्ट करता है और DCI-P3 वाइड कलर गैमट से लैस है। बेहतर ब्राइटनेस और कंट्रास्ट के लिए इसमें HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। इसमें Filmmaker Mode भी है, जो नॉइज़ रिडक्शन और मोशन स्मूदिंग जैसे पिक्चर प्रोसेसिंग फीचर्स को बंद करता है। व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है।
ऑडियो और परफॉर्मेंस
QLED TV FX Pro सीरीज के 43-इंच मॉडल में शानदार ऑडियो के लिए 30W तक के स्पीकर्स मिलते हैं। जबकि 55-इंच मॉडल में 34W स्पीकर्स दिए गए हैं। दोनों में Dolby Audio, DTS-HD और DTS Virtual:X का सपोर्ट है।
परफॉर्मेंस के लिए टीवी में क्वाड-कोर Cortex A55 प्रोसेसर है, जो Mali-G52 MC1 GPU, 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आता है। गेमर्स के लिए इसमें Game Booster फीचर है, जो रिफ्रेश रेट को 120Hz तक बढ़ा सकता है (डिफॉल्ट 60Hz है)। साथ ही, MEMC टेक्नोलॉजी भी मौजूद है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-बैंड Wi-Fi (2.4GHz / 5GHz), Bluetooth 5.0, AirPlay, Miracast, 3 HDMI पोर्ट्स (2.0 और 2.1, एक ARC सपोर्ट के साथ), 2 USB पोर्ट्स, 3.5mm ऑडियो जैक, Ethernet और एंटीना इनपुट्स भी शामिल हैं। वीडियो फॉर्मेट सपोर्ट में AV1, H.265, H.264, H.263, VP8/VP9, MPEG-1/2 और MJPEG शामिल हैं।
कीमत और उपलब्धता
शाओमी के नए 43-इंच मॉडल की कीमत ₹27,999 (लगभग $329) है। वहीं, 55-इंच मॉडल ₹39,999 (लगभग $469) में मिलेगा। लॉन्च ऑफर के तहत, HDFC बैंक कार्ड से खरीदारी पर ₹2,000 की छूट भी मिल रही है। इनकी बिक्री 14 मई से शुरू होगी।