Xiaomi ने लॉन्च किए वाटरप्रूफ हेडफोन: 12 घंटे की बैटरी और Swim Mode के साथ, 5 मीटर पानी में भी करेंगे काम
शाओमी ने चीन में नए Bone Conduction Headphones 2 लॉन्च किए है। कंपनी का दावा है कि आप इन्हें पहनकर 5 मीटर गहरे पानी में तैर सकते हैं, जो 2 घंटे तक पानी में रहने पर भी खराब नहीं होंगे।
xiaomi bone conduction headphones 2
Xiaomi ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स की रेंज में नए Bone Conduction Headphones 2 लॉन्च किए है। ये खास हेडफोन उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो फिटनेस, स्विमिंग और आउटडोर एक्टिविटी के दौरान म्यूज़िक का आनंद लेना चाहते हैं। इनमें IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग, Swim Mode, और 12 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। Swim Mode को Suunto जैसी प्रोफेशनल फिटनेस ब्रांड के साथ मिलकर तैयार किया गया है, जो रियल टाइम में स्ट्रोक, दूरी और ब्रीदिंग एंगल जैसे डाटा को ट्रैक करता है। ये हेडफोन 5 मीटर गहरे पानी में भी काम करने की क्षमता रखते हैं, जिससे यह स्विमर्स के लिए एक परफेक्ट गैजेट बनता है।
Xiaomi बोन कंडक्शन हेडफ़ोन 2 के स्पेसिफिकेशन
हेडफोन में 2022 मॉडल जैसा ही ओपन-ईयर रैपअराउंड डिजाइन दिया गया है। इसमें टाइटेनियम एलॉय फ्रेम और स्किन-फ्रेंडली सिलिकॉन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये हल्के, लचीले और लंबे समय तक पहनने के लिए आरामदायक बनते हैं। इन हेडफोन्स को IP68 रेटिंग मिली है, जिससे इन्हें 5 मीटर गहरे पानी में 2 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
शानदार Swim Mode
Xiaomi ने Suunto के साथ मिलकर एक नया Swim Mode पेश किया है, जो स्विमिंग के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। यह मोड स्ट्रोक काउंट, दूरी, पेस, और ब्रीदिंग एंगल जैसे मैट्रिक्स को रियल टाइम में ट्रैक करता है, जिससे प्रोफेशनल स्पोर्ट्स वियरेबल्स जैसा अनुभव मिलता है।
स्टोरेज और प्लेबैक
हेडफोन में 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिससे यूज़र बिना स्मार्टफोन के ही म्यूज़िक या पॉडकास्ट ऑफलाइन सुन सकते हैं। ये MP3, FLAC, WAV, AAC, M4A और APE जैसे फॉर्मेट को सपोर्ट करते हैं। इसमें एक टॉगल स्विच भी दिया गया है, जिससे आप Bluetooth स्ट्रीमिंग और लोकल प्लेबैक के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं।
ऑडियो क्वालिटी
Xiaomi ने इसमें नया racetrack-शेप्ड वाइब्रेशन यूनिट दिया है जो बेहतर बेस और मिडरेंज आउटपुट देता है। नया अकौस्टिक कैविटी डिज़ाइन वोकल क्लैरिटी और साउंड सेपरेशन को बेहतर बनाता है। इसमें तीन ऑडियो मोड – Daily, Outdoor और Swimming – दिए गए हैं।
बैटरी और कनेक्टिविटी
हेडफ़ोन पूरी तरह चार्ज होने पर 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं, जबकि 10 मिनट का क्विक चार्ज तीन घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है। Xiaomi ने कॉल की स्पष्टता बढ़ाने के लिए डुअल ENC माइक्रोफ़ोन और डुअल-डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया है। इनमें हाइपरओएस कनेक्ट भी है जो अन्य Xiaomi इकोसिस्टम डिवाइस के साथ सहज एकीकरण और त्वरित पेयरिंग के लिए है।
Xiaomi बोन कंडक्शन हेडफ़ोन 2 की कीमत
इनकी कीमत चीन में 699 युआन (लगभग ₹8,100) रखी गई है। ये हेडफोन फिलहाल JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इनकी बिक्री 21 जुलाई से सभी चैनलों पर शुरू होगी।