खुशखबरी: Vi आज से दिल्ली में शुरू करेगा 5G सर्विस, ₹299 में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और ढेरों फायदे

दिल्ली वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! वोडाफोन आइडिया (Vi) ने आज से दिल्ली एनसीआर में अपनी हाई-स्पीड 5G सर्विस की शुरुआत करने जा रही है। इसके जरिए लोगों को ₹299 में अनलिमिटेड डेटा और ढेरो फायदे मिलेंगे।

Updated On 2025-05-15 10:32:00 IST

वोडाफोन आईडिया आज दिल्ली में अपनी सुपर फास्ट 5G नेटवर्क सर्विस को शुरू करने जा रहा है।

Vodafone Idea 5G Network: दिल्ली वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) ने आज, यानी 15 मई से दिल्ली एनसीआर में अपनी हाई-स्पीड 5G सर्विस की शुरुआत करने जा रही है। लंबे इंतज़ार के बाद अब दिल्ली और आसपास के लोग भी Vi की सुपरफास्ट 5G सर्विस का आनंद ले सकेंगे।

बता दें, देश की अन्य टेलीकॉम कंपनी जैसे भारतीय एयरटेल और रिलायंस जियो पहले ही अपने यूज़र्स को 5G की तेज़ रफ्तार दे चुके थे, वहीं Vi इस रेस में थोड़ी देर से शामिल हुई। हालांकि अब वोडाफोन आइडिया ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली है, और धीरे-धीरे देशभर के कई शहरों में अपना 5G नेटवर्क एक्टिवेट कर रही है। दिल्ली एनसीआर में लॉन्च के साथ Vi ने दिखा दिया है कि वो भी डिजिटल इंडिया की दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहती।

मात्र ₹299 में मिलेगा सुपर फास्ट 5G डेटा
Vi की शुरुआती 5G पेशकश के तहत ₹299 से शुरू होने वाले प्लान्स पर 5G-सपोर्टेड डिवाइस यूज़ करने वाले ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। यानी अब यूज़र्स बफरिंग से बिना रुके स्ट्रीमिंग, स्मूद ऑनलाइन गेमिंग, हाई-क्वालिटी वीडियो कॉल्स, तेज डाउनलोड्स और रियल-टाइम क्लाउड एक्सेस जैसी सुविधाओं का अनुभव कर सकेंगे।

Vi का कहना है कि उसकी 5G सेवाएं न सिर्फ तेज़ हैं, बल्कि यह नेटवर्क AI तकनीक से लैस है, जिससे यूज़र्स को हर समय बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। अब दिल्ली भी जुड़ गया है Vi के उस डिजिटल सफर में जो पूरे भारत को सुपरफास्ट इंटरनेट से जोड़ने के लिए तैयार है।

दिल्ली के बाद इन शहरों में मिलेगा 5G नेटवर्क
राजधानी दिल्ली अब वोडाफोन आइडिया (Vi) के तेजी से फैलते 5G नेटवर्क का हिस्सा बन गई है। इससे पहले Vi ने मुंबई, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी थी। अब अगला कदम बेंगलुरु और मैसूर जैसे प्रमुख शहरों की ओर है, जहां 5G रोलआउट की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। मुंबई में Vi का 5G नेटवर्क पहले ही अच्छा खासा विस्तार पा चुका है। यहां लगभग 70% योग्य यूज़र्स Vi की 5G सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं, और करीब 20% डेटा ट्रैफिक अब 5G नेटवर्क के माध्यम से ट्रांसफर हो रहा है। Vi की यह तेज़ प्रगति दर्शाती है कि कंपनी अब 5G तकनीक के क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अगस्त 2025 तक सभी 17 सर्किलों में 5G सर्विस हो जाएगी शुरू
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने दिल्ली में अपना 5G नेटवर्क शुरू करने के लिए प्रसिद्ध नेटवर्क उपकरण निर्माता कंपनी एरिक्सन के साथ साझेदारी की है। एरिक्सन, नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी मानी जाती है, जो उन्नत तकनीक और ऊर्जा-कुशल समाधानों के लिए जानी जाती है। Vi का कहना है कि वह अगस्त 2025 तक उन सभी 17 प्रायोरिटी सर्किलों में 5G सेवाएं शुरू कर देगी, जहां कंपनी ने पहले ही 5G स्पेक्ट्रम खरीदा है। 

Tags:    

Similar News