₹25,000 में आ सकता है Vivo Y400 Pro 5G: 90W चार्जिंग और 32MP सेल्फी कैमरा से होगा लैस, टीजर आया सामने

Vivo Y400 Pro 5G भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 25 हजार के आस-पास होगी। इसमें शानदार कैमरा, दमदार बैटरी के साथ कई धमाकेदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Updated On 2025-06-14 11:05:00 IST

Vivo Y400 Pro 5G India Launch Date

Vivo Y400 Pro 5G India Launch: Vivo एक बार फिर से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचाने को तैयार है। कंपनी अपनी पॉपुलर Y सीरीज के तहत एक नया और स्टाइलिश 5G स्मार्टफोन Vivo Y400 Pro 5G लॉन्च करने जा रही है। कम बजट में दमदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन पेश करने वाले इस डिवाइस की पहली झलक Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी गई है। टीज़र के मुताबिक, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और सुपर ब्राइट AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। साथ ही इसमें पावरफुल 90W फास्ट चार्जिंग, शानदार 32MP फ्रंट कैमरा और MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट मिलने की संभावना हैं।

Vivo Y400 Pro 5G का टीजर
Vivo ने अपने अधिकारिक एक्स प्लेटफॉर्म पर Vivo Y400 Pro 5G की लॉन्चिंग को एक वीडियो टीजर के जरिए टीज किया है। साथ ही, कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर फोन का रियर डिज़ाइन दिखाते हुए एक लैंडिंग पेज भी जारी किया है। इसमें फोन के रियर डिजाइन की झलक देखने को मिलती है। हालांकि, अभी तक फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसे "जल्द आ रहा है" टैग के साथ टीज़ किया गया है।

टीज़र वीडियो में Vivo Y400 Pro 5G हैंडसेट को सफेद रंग में दिखाया गया है, जिसमें रियर पर एक पिल-शेप वाला डुअल कैमरा यूनिट नजर आता है। कैमरा सेंसर वर्टिकली प्लेस्ड हैं और साथ में रिंग-स्टाइल एलईडी (LED) फ्लैश भी मौजूद है।

Vivo Y400 Pro 5G की संभावित कीमत
Vivo Y400 Pro 5G भारतीय बाजार में 2 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 25 हजार रुपए के आसपास हो सकती है। यह फोन गोल्ड, नेबुला पर्पल और व्हाइट कलर ऑप्शन्स के साथ दस्तक देगा। इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स होंगे, जिनमें 8GB रैम स्टैंडर्ड के रूप में मिलेगी।

Vivo Y400 Pro 5G के संभावित फीचर्स
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले वीवो Y400 Pro 5G डिवाइस में 6.77 इंच का फुल-HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस होगी। यह फोन MediaTek Dimensityो 7300 चिपसेट पर चलेगा और इसमें Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 मिल सकता है। फोन की मोटाई सिर्फ 7.4mm बताई जा रही है।

कैमरा की बात करें तो, Vivo Y400 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन 5,500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Tags:    

Similar News