अगस्त में Vivo Y400 5G होगा लॉन्च: मिलेगा शानदार कैमरा, बैटरी, 120Hz डिस्प्ले; इतनी हो सकती है कीमत

वीवो अपना नयास्मार्टफोन Vivo Y400 5G को भारत में अगस्त में लॉन्च कर सकता है। लॉन्च से पहले इसकी कीमत और कलर ऑप्शन लीक हो गए है। आइए देखें।

Updated On 2025-07-17 10:21:00 IST

Vivo Y400 5G Launched in August

Vivo Y400 5G: वीवो अपनी लोकप्रिय Y सीरीज में एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम Vivo Y400 5G होगा। यह फोन अगस्त में भारत में लॉन्च हो सकता है और इसे दो शानदार रंगों में पेश किया जाएगा। Vivo Y400 5G, हाल ही में लॉन्च हुए Y400 Pro 5G का नॉन-प्रो वर्जन होगा, जिसकी कीमत अपेक्षाकृत कम रखी जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आइए जानें Vivo Y400 5G के संभावित फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में पूरी जानकारी।

Vivo Y400 5G: भारत में उपलब्धता और संभावित कीमत
91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y400 5G की कीमत भारत में ₹20,000 से कम हो सकती है। यह स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में आएगा। तुलना के लिए, Vivo Y400 Pro 5G को भारत में ₹24,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹26,999 थी। इसका मतलब है कि Y400 5G की कीमत Pro वर्जन के 256GB वेरिएंट की तुलना में काफी कम हो सकती है।

रंग विकल्पों की बात करें तो, Vivo Y400 5G को Olive Green (ऑलिव ग्रीन) और Glam White (ग्लैम व्हाइट) रंगों में उपलब्ध कराया जा सकता है। जबकि Y400 Pro 5G को Freestyle White, Fest Gold और Nebula Purple रंगों में लॉन्च किया गया था।

Vivo Y400 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y400 5G में AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके फ्रंट में होल-पंच कटआउट भी हो सकता है, जिसमें सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। चूंकि यह नॉन-प्रो मॉडल है, इसलिए इसमें Y400 Pro 5G की तुलना में कुछ फीचर्स और परफॉर्मेंस थोड़ी कम हो सकती है।

Y400 Pro 5G के फीचर्स (रेफरेंस के लिए)
Vivo Y400 Pro 5G में 6.77-इंच की फुल-HD+ 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 300Hz तक का टच सैंपलिंग रेट प्रदान करती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिप, 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक की UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज है। कैमरों की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी लेंस और 2-मेगापिक्सल का शूटर है। आगे की तरफ, हैंडसेट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Vivo Y400 Pro 5G में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संचालित कई फीचर्स भी हैं। इसमें AI फोटो एन्हांस, AI इरेज़ 2.0, AI नोट असिस्ट, AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, AI स्क्रीन ट्रांसलेशन और AI सुपरलिंक जैसे फ़ीचर हैं। फोन में 90W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी है।

Tags:    

Similar News