आ गए 200MP कैमरा फोन: 10 दिसंबर से शुरू होगी सेल, मिलेगा 4 हजार का धांसू डिस्काउंट; जानिए फीचर्स

Vivo X300 और X300 Pro भारत में लॉन्च हो गए है। इनमें शानदार 200MP कैमरा और तगड़ी बैटरी-प्रोसेसर मिलता है। इनकी सेल भारत में 10 दिसंबर से शुरू होगी।

Updated On 2025-12-03 10:29:00 IST

Vivo X300 और Vivo X300 Pro भारत में लॉन्च हुए। 

Vivo ने आखिरकार मंगलवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X300 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Vivo X300 और X300 Pro मॉडल शामिल है। यह दोनों फोन शानदार 200MP कैमरा के साथ आते हैं। वहीं, फ्रंट में 50MP का शानदार कैमरा दिया गया है। वहीं, यह डिवाइसेज MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट पर रन करते हैं।

दोनों मॉडलों के बीच मुख्य अंतर बैटरी क्षमता में है। Vivo X300 Pro में 6,510mAh की बैटरी है, जबकि X300 में 6,040mAh की बैटरी दी गई है। चलिए अब दोनों हैंडसेट की कीमत और फीचर्स के बारें में विस्तार से जानें।

Vivo X300 और X300 Pro: भारत में कीमत और उपलब्धता

वीवो ने X300 सीरीज के प्रो मॉडल को भारत में सिंगल स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹1,09,999 रखी गई है। वहीं, बेस मॉडल Vivo X300 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमतें कुछ इस प्रकार है-

  • 12GB + 256GB: ₹75,999
  • 12GB + 512GB: ₹81,999
  • 16GB + 512GB: ₹85,999

दोनों हैंडसेट की प्री-बुकिंग Vivo इंडिया की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है, और बिक्री 10 दिसंबर से शुरू होगी। Vivo Zeiss 2.35x टेलीफोटो एक्सटेंडर किट भी अलग से ₹18,999 में उपलब्ध है।

Vivo X300 और X300 Pro: लॉन्च ऑफर 

Vivo शुरुआती खरीदारों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स भी दे रहा है। ऑफलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों को ₹4,000 तक का बंडल डिस्काउंट मिलेगा, जबकि SBI Card और HDFC Bank उपयोगकर्ता 10% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारों के लिए भी बढ़िया ऑफर्स उपलब्ध हैं- Flipkart और Amazon पर 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI सुविधा के साथ ₹4,000 का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Vivo X300 Pro की खासियत और फीचर्स

Vivo X300 Pro में 6.78-इंच का 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और बेहतर आउटडोर ब्राइटनेस के साथ आता है। कैमरा सेटअप भी बेहद शक्तिशाली है, जिसमें 50MP Sony LYT-828 मेन सेंसर, 50MP JN1 अल्ट्रावाइड लेंस और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (OIS के साथ) शामिल है, जबकि फ्रंट में 50MP JN1 कैमरा दिया गया है। बेहतर इमेजिंग के लिए इसमें V3+ और Vs1 चिप्स तथा Zeiss कलर प्रोसेसिंग मौजूद है।

फोन MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 16GB LPDDR5x RAM तथा 512GB UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Android 16 पर Vivo के कस्टम UI के साथ चलता है। डिवाइस में 6,510mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अन्य फीचर्स में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर्स, एक्शन बटन, डेडिकेटेड सिग्नल एम्प्लीफायर, बड़ा x-axis लीनियर मोटर, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS और IP68 रेटिंग शामिल हैं।

Vivo X300: स्पेसिफिकेशंस 

Vivo X300 में वही शक्तिशाली MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है जो Pro मॉडल में मिलता है, साथ ही 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध है। इसमें 6,040mAh की बैटरी दी गई है।

इसका 6.31-इंच 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है, जिसका वजन 190 ग्राम है और साइज 150.57 × 71.92 × 7.95 mm है।

कैमरा सेटअप भी काफी प्रभावशाली है—200MP Samsung HPB मेन सेंसर, 50MP JN1 अल्ट्रावाइड और 50MP LYT-602 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 50MP कैमरा मौजूद है। बेहतर इमेजिंग के लिए फोन में V3+ चिप भी शामिल है और यह Pro मॉडल की तरह Zeiss टेली-कन्वर्टर को भी सपोर्ट करता है।

Tags:    

Similar News