मुड़ने वाले Vivo X Fold 5 की लॉन्च डेट से उठा पर्दा: 6,000mAh तगड़ी बैटरी के साथ इस दिन देगा दस्तक, जानें खासियत

Vivo X Fold 5 एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो 25 जून को चीन में लॉन्च होने जा रहा है। फोन में दमदार बैटरी, अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन और Apple डिवाइसेज़ के साथ खास कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा।

Updated On 2025-06-13 11:09:00 IST

Vivo X Fold 5 Launch on 25 june 

Vivo X Fold 5 Launch Date: Vivo ने अपने आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 की कुछ हाई-रिज़ॉल्यूशन इमेजेस और प्रमुख फीचर्स आधिकारिक रूप से साझा किए हैं। यह डिवाइस 25 जून को चीन में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी द्वारा जारी किए गए एक पोस्टर में डिवाइस के सारे मुख्य फीचर्स की पुष्टि की गई है, जिनमें इसकी अब तक की सबसे बड़ी 6,000mAh की बैटरी शामिल है जो किसी फोल्डेबल फोन में दी गई है।

Vivo X Fold 5 के प्रमुख फीचर्स (आधिकारिक पुष्टि के अनुसार)
Vivo X Fold 5 में 6,000mAh की Blue Ocean बैटरी दी गई है, जो अब तक किसी भी फोल्डेबल स्मार्टफोन में मिलने वाली सबसे बड़ी और सबसे प्रभावशाली बैटरी मानी जा रही है। यह बैटरी चौथी पीढ़ी की सिलिकॉन-कार्बन एनोड तकनीक पर आधारित है, जिसमें 12% तक सिलिकॉन कंटेंट शामिल है। इसके साथ ही यह Vivo का पहला फोन होगा जिसमें दूसरी पीढ़ी की सेमी-सॉलिड-स्टेट बैटरी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिससे यह -30°C तापमान पर भी बेहतर तरीके से काम कर सकता है।

डिज़ाइन और वजन की बात करें तो Vivo के प्रोडक्ट प्रेसिडेंट Huang Tao ने पुष्टि की है कि यह फोन Vivo X Fold 3 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दुनिया का सबसे हल्का फोल्डेबल फोन बनेगा। जहां X Fold 3 का वजन 219 ग्राम था, वहीं X Fold 5 का वजन लगभग 209 ग्राम रहने की उम्मीद है। इसकी मोटाई अनफोल्ड स्थिति में 4.3mm और फोल्ड स्थिति में 9.3mm होगी, जो इसे अब तक के सबसे पतले फोल्डेबल डिवाइसेज़ में से एक बनाती है।

रग्डनेस और सुरक्षा के लिहाज़ से Vivo X Fold 5 ट्रिपल प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसमें IPX8 और IPX9 स्तर की वॉटर रेसिस्टेंस, IP5X सर्टिफाइड डस्ट रेसिस्टेंस और -20°C तापमान पर भी फुल ऑपरेशनल ड्यूरेबिलिटी जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो इसे हर मौसम के लिए एक भरोसेमंद डिवाइस बनाते हैं।

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन खास पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा, जो लॉन्ग-रेंज ज़ूम और टेलीफोटो मैक्रो शॉट्स को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें फुल-फोकस पोर्ट्रेट कैपेबिलिटी भी दी गई है, जिससे यूज़र्स को वर्सेटाइल इमेजिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

सबसे खास बात यह है कि Vivo X Fold 5 पहला ऐसा Android स्मार्टफोन होगा जो Apple Watch, AirPods, iPhone कॉल्स, मैसेज और iCloud जैसी Apple सेवाओं के साथ सीमलेस कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसके अलावा यह Mac के साथ फाइल ट्रांसफर और मल्टी-डिवाइस प्रोडक्टिविटी वर्कफ़्लो को भी सपोर्ट करता है, जिससे यह हाइब्रिड यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन कनेक्टेड डिवाइस बनकर उभरता है।

Tags:    

Similar News