Vivo TWS Air 3 हुए लॉन्च: एक बार चार्ज करने पर चलेंगे 45 घंटे तक, इतनी है कीमत

Vivo TWS Air 3 को चीन में लॉन्च किया गया है। यह ईयबड्स शानदार AI नॉइज रिडक्शन फीचर और दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं। इनमें 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

Updated On 2025-05-31 13:48:00 IST

Vivo TWS Air 3

Vivo TWS Air 3 Launch: वीवो ने अपने नए TWS ईयरबड्स Vivo TWS Air 3 को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है। यह ऑडियो डिवाइस 12mm डायनेमिक ड्राइवर और चार-लेयर वॉयस कॉइल से लैस है, जिससे कॉलिंग के दौरान क्लीयर आवाज सुनाई देती है। खास बात है कि इन बड्स में AI-बेस्ड नॉइज रिडक्शन फीचर मिलता है।

कंपनी का दावा है कि Air 3 बड्स को एक बार चार्ज करने पर 45 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए अब इन बड्स की कीमत और अन्य डिटेल्स भी देखें...

Vivo TWS Air 3 की कीमत, उपलब्धता
Vivo TWS Air 3 की कीमत चीन में CNY 99 (लगभग 1,200 रुपये) है। हेडसेट तीन रंग विकल्पों - चेरी पिंक, क्लाउड व्हाइट और डीप सी ब्लू में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फिलहाल, वीवो के नए TWS इयरफ़ोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Vivo TWS Air के स्पेसिफिकेशन
वीवो TWS एयर 3 में ट्रेडनिशल इन-ईयर इयरफ़ोन डिजाइन है और यह 12mm डायनेमिक ड्राइवर यूनिट के साथ-साथ चार-लेयर वॉयस कॉइल से लैस है। कंपनी का दावा है कि ऑडियो को Golden Ears एकॉस्टिक टीम द्वारा ट्यून किया गया और इयरफ़ोन AAC, SBC और LC3 ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं।

TWS इयरफ़ोन स्पैशियल ऑडियो सपोर्ट प्रदान करता है, जो एक व्यापक साउंडस्टेज बनाता है, जबकि DeepX 3.0 स्टीरियो इफ़ेक्ट बास, ट्रेबल और वोकल्स को बढ़ाकर ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने का काम करता है। यूजर्स अलग-अलग साउंड मोड जैसे कि हेवी बास, क्लियर वोकल्स, ऑडियोबुक मोड्स जैसे स्पेशल यूज के लिए इन मोड्स को चुन सकते हैं।

स्मार्ट फीचर्स और दमदार बैटरी
अन्य मुख्य फीचर्स की बात करें तो Vivo TWS Air 3 में AI-बेस्ड नॉइज़ रिडक्शन तकनीक दी गई है, जो बैकग्राउंड नॉइज़ को 51% तक कम करने में सक्षम है, जिससे कॉलिंग के दौरान आवाज़ और भी ज्यादा स्पष्ट सुनाई देती है। गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें लो-लेटेंसी गेमिंग मोड भी शामिल है, जिसमें केवल 44ms की ऑडियो डिले मिलती है, जो स्मूद गेमिंग अनुभव देता है। यह ईयरबड्स Bluetooth 6.0 टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिसकी रेंज 10 मीटर तक है।

डिजाइन की बात करें तो हर ईयरबड का वज़न लगभग 3.6 ग्राम है, जबकि चार्जिंग केस 37 ग्राम का है। यह IP54 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे इन्हें धूल और पानी से भी सुरक्षा मिलती है। बैटरी के मामले में भी ये काफी दमदार हैं — एक बार चार्ज करने पर ये 10 घंटे तक चल सकते हैं और चार्जिंग केस के साथ मिलाकर कुल 45 घंटे की बैकअप देते हैं।

Tags:    

Similar News