TECNO POVA Curve 5G: ₹15,999 में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च, 144Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ पावरफुल प्रोसेसर
TECNO ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन POVA Curve 5G लॉन्च किया है। यह ₹15,999 की शुरुआती कीमत पर 5 जून से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जानें खासियत।
TECNO POVA Curve 5G: टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन POVA Curve 5G लॉन्च किया है। यह फोन 5 जून से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बेस मॉडल 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹15,999 रखी गई है, जबकि 8GB+128GB वेरिएंट ₹16,999 में मिलेगा। कंपनी ने इस फोन को बजट के अनुरुप और जबरदस्त फीचर्स के साथ लाया है। तो आइए इसके बारे में जानते हैं सबकुछ।
TECNO POVA Curve 5G: क्या है खासियत?
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 6.78-इंच का 144Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 2304Hz PWM डिमिंग सपोर्ट के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB तक की रैम और 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट उपलब्ध है।
कैमरा सेक्शन में 64MP का सोनी IMX682 सेंसर वाला मेन कैमरा और 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है और इसमें IP64 रेटिंग भी दी गई है, जो इसे धूल और पानी से बचाती है।
POVA Curve 5G में 5500mAh की बड़ी बैटरी है, जिसे बॉक्स में मिलने वाले 45W चार्जर से सिर्फ 45 मिनट में पूरा चार्ज किया जा सकता है। फोन में बाईपास चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध है, जो गेमिंग के दौरान बैटरी को ओवरहीट होने से बचाती है।
लॉन्च ऑफर में बड़ा तोहफा
लॉन्च ऑफर के तहत खरीदार रॉयल एनफील्ड बाइक या स्कूटर जीतने का मौका पा सकते हैं। इसके अलावा फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, 10 महीने का नो कॉस्ट EMI (₹57 प्रतिदिन) और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि TECNO ने इस फोन को मैजिक सिल्वर, नियोन सायन और गीक ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। आप अपनी पसंद के अनुसार कलर का चुनाव कर सकते हैं। 8GB रैम वाला मॉडल ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।