75 इंच तक के धांसू गेमिंग टीवी लाया TCL: तगड़े फीचर्स के साथ मिलेगा halo कंट्रोल और 144Hz रिफ्रेश रेट, जानें कीमत

TCL ने भारत में अपनी दमदार Q6C QD-Mini LED टीवी सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इस सीरीज़ में 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के तीन वेरिएंट शामिल हैं। इनकी शुरुआती कीमत ₹51,990 रखी गई है।

Updated On 2025-06-01 10:52:00 IST

TCL Launches Q6C QD-Mini LED Gaming TVs

प्रीमियम टेक्नोलॉजी ब्रांड TCL ने भारत में अपनी दमदार Q6C QD-Mini LED टीवी सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इस सीरीज़ में 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के तीन वेरिएंट शामिल हैं, जिन्हें खासतौर पर हाई-परफॉर्मेंस और गेमिंग के दीवानों के लिए डिजाइन किया गया है। ये सभी मॉडल केवल Amazon India पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं। इन स्मार्ट टीवी में halo कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है। आइए अब इस लेटेस्ट टीवी की कीमत और अन्य फीचर्स पर भी एक नजर डालें।

TCL Q6C QD-Mini LED में क्या है खास?
नई Q6C सीरीज़ में TCL ने अपनी QD-Mini LED तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो QLED की शानदार रंग सटीकता और OLED जैसे डीप कॉन्ट्रास्ट को एक साथ पेश करती है। ये टीवी 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, और 512 से ज्यादा लोकल डिमिंग ज़ोन के साथ आते हैं, जो एक अल्ट्रा-स्मूथ और इमर्सिव व्यूइंग अनुभव का वादा करते हैं।

इसके अलावा, इन टीवी में TCL का एडवांस्ड Halo कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जो बेहतर ब्राइटनेस कंट्रोल और बैकलाइट ब्लीडिंग को कम करने में मदद करता है। गेमर्स के लिए खुशखबरी ये है कि टीवी AMD FreeSync Premium Pro, Auto Low Latency Mode और MEMC टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिससे फास्ट एक्शन गेम्स में भी लैग और स्टटरिंग की कोई चिंता नहीं रहती।

परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशन्स
इन टीवी में 64-बिट क्वॉड-कोर AIPQ प्रोसेसर है। इसमें सीन, कॉन्ट्रास्ट, कलर, मोशन, HDR और क्लैरिटी को AI के ज़रिए बेहतर किया गया है। हर मॉडल में 3GB RAM और 32GB स्टोरेज है। टीवी Google TV पर चलते हैं और इसमें वॉइस रिमोट दिया गया है। रिमोट में Netflix, Prime Video, Sony Liv, TCL Channel और YouTube के लिए शॉर्टकट बटन भी हैं।

कनेक्टिविटी और ऑडियो
इन टीवी में Wi-Fi 802.11ac है जो 2.4GHz और 5GHz दोनों बैंड्स पर काम करता है, साथ ही Bluetooth 5.0 भी है। कनेक्टिविटी के लिए चार HDMI 2.1 पोर्ट (एक eARC सपोर्ट के साथ), एक USB 3.0 पोर्ट, S/PDIF, AV इनपुट, ईथरनेट और डिजिटल ऑडियो आउटपुट मौजूद हैं। ऑडियो के लिए, इनमें ONKYO 2.1 चैनल स्पीकर हैं जो Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं।

कीमत और उपलब्धता

  1. 55-इंच TCL 55Q6C – ₹51,990
  2. 65-इंच TCL 65Q6C – ₹70,990
  3. 75-इंच TCL 75Q6C – ₹1,14,990

ये सभी मॉडल केवल Amazon.in पर उपलब्ध हैं। ये टीवी हाल ही में यूरोप में भी लॉन्च किए गए हैं, जहां इनकी शुरुआती कीमत £679 / €599 है।

Tags:    

Similar News