Samsung Galaxy S25 FE: लॉन्च से ठीक एक दिन पहले कीमत-फीचर्स लीक, जानें यहां सबकुछ

Samsung Galaxy S25 FE भारत में कल , 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से ठीक एक दिन लीक रिपोर्ट में फोन की कीमत और अन्य फीचर्स से पर्दा उठ गया है। जानिए डिटेल्स।

Updated On 2025-09-03 16:49:00 IST

Samsung Galaxy S25 FE launched In india tomorrow

Samsung Galaxy S25 FE को Galaxy Unpacked इवेंट में 4 सितंबर को अनवील किया जाने वाला है। लॉन्च से ठीक एक दिन पहले हैंडसेट के मुख्य फीचर्स और कीमत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है यह फोन Exynos 2400 चिपसेट के साथ आएगा और इसका डिज़ाइन बेस Galaxy S25 जैसा होगा। आइए अब फोन की सामने आई कीमत और अन्य डिटेल के बारें में विस्तार से जानें।

Samsung Galaxy S25 FE: कीमत (लीक रिपोर्ट)

लीक के अनुसार, अमेरिका में Samsung Galaxy S25 FE की कीमत 128GB वैरिएंट के लिए $649.99 (करीब ₹57,000) और 256GB वैरिएंट के लिए $709.99 (करीब ₹62,300) हो सकती है। यूरोप के कुछ क्षेत्रों में बेस 128GB मॉडल की कीमत EUR 789.99 (करीब ₹81,000) हो सकती है। दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत 1 मिलियन KRW से नीचे (करीब ₹63,200) रहने की संभावना है।

Samsung Galaxy S25 FE: फीचर्स और स्पेसफिकेशन
लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबि, आने वाले सैमसंग गैलेक्सी S25 FE में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ 6.7-इंच 120Hz डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले होने की संभावना है। इसमें 8GB रैम के साथ Exynos 2400 SoC हो सकता है। यह संभवतः एंड्रॉइड 15-आधारित वन यूआई 7 के साथ आएगा। हैंडसेट में 4,900mAh की बैटरी और एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है।

कैमरे की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी S25 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 8-मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो लेंस शामिल है। फोन में 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी शामिल हो सकता है।

Tags:    

Similar News