Samsung Galaxy M17 5G लॉन्च: कीमत 12,499 से शुरू, AI फीचर, 50MP कैमरा फोन 6 साल तक चलेगा टकाटक

Samsung Galaxy M17 5G भारत में लॉन्च हो गया है। फोन की कीमत 12,499 रुपए रखी गई है। इसमें शानदार AI फीचर, 50MP कैमरा के साथ 6 साल तक अपडेट मिलेंगे।

Updated On 2025-10-10 15:19:00 IST

Samsung Galaxy M17 5G 

Samsung Galaxy M17 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक बजट फोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 12,499 रुपए रखी गई है। फोन में शानदार 50MP कैमरा मिलता है। पावर के लिए इसमें Samsung Exynos 1330 चिपसेट मिलती है, जिसे 4GB/6GB/8GB RAM, और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

हैंडसेट में कई स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं। इनमें Circle to Search with Google, Gemini Live, On-device Voice Mail जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल है। कंपनी का दावा है कि फोन में छह OS अपडेट और छह साल की सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। इसका मतलब है आप फोन को लंब समय तक बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकेंगे।

Samsung Galaxy M17 5G की कीमत और उपलब्धता

भारत में Samsung Galaxy M17 5G की कीमत 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए ₹12,499 से शुरू होती है। 6GB और 8GB RAM वेरिएंट की कीमत क्रमशः ₹13,999 और ₹15,499 है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक 4GB, 6GB, और 8GB वेरिएंट क्रमशः ₹11,999, ₹13,499, और ₹14,999 में खरीद सकते हैं। यह फोन 13 अक्टूबर से Amazon, कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह Moonlight Silver और Sapphire Black रंगों में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy M17 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी M17 5G एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 15-आधारित वन UI 7 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन फुल-एचडी+ (‎1,080x2,340 पिक्सल) है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,100 निट्स HBM है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी है। यह सैमसंग के Exynos 1330 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। उपयोगकर्ता माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ा भी सकेंगे।

कैमरे की बात करें तो, गैलेक्सी M-सीरीज के इस नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। आगे की तरफ, सैमसंग गैलेक्सी M17 5G में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो डिस्प्ले के ऊपर एक टियरड्रॉप कटआउट में लगा है।

सैमसंग ने गैलेक्सी M17 5G के लिए छह साल के सुरक्षा अपडेट के साथ-साथ छह ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड का वादा किया है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संचालित टूल्स के साथ भी आता है, जैसे सर्कल टू सर्च विद गूगल और जेमिनी लाइव। यह ऑन-डिवाइस वॉयस मेल, सैमसंग नॉक्स वॉल्ट, वॉयस फोकस और सैमसंग वॉलेट को भी सपोर्ट करता है।

इसके साथ, लोग अपने गैलेक्सी M-सीरीज़ फोन से "टैप एंड पे" कर पाएंगे। कंपनी के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी M17 5G धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटेड है। यह कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, NFC और वाई-फाई को सपोर्ट करता है। यह डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट से भी लैस है। इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। नए हैंडसेट का माप 75×77.9×164.4 मिमी है, और इसका वजन लगभग 192 ग्राम है।

Tags:    

Similar News