Samsung Galaxy M07: सिर्फ ₹6,999 में लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा, 6 साल तक चलेगा नॉन-स्टॉप

Samsung Galaxy M07 भारत में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने इसकी कीमत महज 7000 रुपए रखी है, जो शानदार 50MP कैमरा और 6 साल तक OS अपडेट के साथ आता है। जानिए पूरी डिटेल्स।

Updated On 2025-10-03 12:51:00 IST

Samsung Galaxy M07 भारत में सिर्फ 7000 रुपए में लॉन्च हुआ। 

Samsung Galaxy M07: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने चुपके से भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M07 लॉन्च कर दिया है। यह एक बजट फोन है, जो शानदार कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ आता है। यह डिवाइस Helio G99 चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ शानदार 50MP कैमरा दिया गया है। वहीं, पावर के लिए इसमें 5000mAh बैटरी भी मिल जाती हैं। आइए अब इसकी कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में जानें।

Samsung Galaxy M07: कीमत और उपलब्धता
Samsung ने भारत में Galaxy M07 को सिर्फ एक ही कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है। इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत ₹6,999 रखी गई है। Samsung की वेबसाइट पर यह फोन केवल एक ही रंग में दिखाया गया है, जो ग्रे और ब्लैक का कॉम्बो है। Amazon पर भी यह फोन केवल ब्लैक रंग में लिस्टेड है, जो कि Samsung की वेबसाइट पर दिखाए गए रंग जैसा ही है।

Samsung Galaxy M07: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी M07 में 6.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जिसका HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर है। यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसमें 2TB तक के कार्ड सपोर्ट करने वाला एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। सैमसंग इस फोन को एंड्रॉइड 15-बेस्ड वन UI 7.0 के साथ पेश कर रहा है और छह साल के लिए 6 प्रमुख OS अपग्रेड और सुरक्षा अपग्रेड प्रदान करेगा।

फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे हैं, एक वाइड लेंस वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2MP का डेप्थ-सेंसिंग कैमरा। आगे की तरफ सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है और यह 25W तक की चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह धूल और पानी प्रतिरोधी भी है और IP54 रेटिंग के साथ आता है। फोन की मोटाई 7.6mm है, जिसका मतलब है कि यह काफी पतला है। खासतौर पर फोन की कीमत को देखते हुए।

Tags:    

Similar News