Samsung ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 115-इंच Micro RGB TV, जानिए इसकी खासियतें
Samsung ने दुनिया का पहला 115-इंच Micro RGB TV लॉन्च किया है, जिसमें 7,000 निट्स ब्राइटनेस, 144Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Atmos साउंड और AI बेस्ड फीचर्स मिलते हैं। जानें कीमत, फीचर्स और उपलब्धता की पूरी जानकारी।
Samsung Micro RGB TV
Samsung ने प्रीमियम टीवी सेगमेंट में नया मुकाम हासिल करते हुए दुनिया का पहला 115-इंच Micro RGB TV लॉन्च किया है। यह खास टीवी बेहद छोटे और अलग-अलग कंट्रोल होने वाले रेड, ग्रीन और ब्लू लाइट्स (RGB) के ज़रिए बेहतर पिक्चर क्वालिटी और गहराई वाले रंग दिखाने में सक्षम है। नई तकनीक की मदद से यूज़र्स को ज्यादा शार्प, कलरफुल और रियलिस्टिक व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
Samsung Micro RGB TV: स्पेसिफिकेशंस और खूबियां
Micro RGB तकनीक की मदद से यह टीवी पारंपरिक बैकलाइटिंग की तुलना में बेहतर कलर रिप्रोडक्शन और कॉन्ट्रास्ट प्रदान करता है। यह डिजाइन ब्राइटनेस और लोकल डिमिंग पर बारीक कंट्रोल देता है, जिससे गहरे काले रंग और शानदार रंग की डिटेलिंग मिलती है। Samsung के मुताबिक, यह टीवी BT.2020 कलर स्पेस का 100% कवरेज करता है और इसे जर्मन टेस्टिंग एजेंसी VDE से "Micro RGB Precision Color" सर्टिफिकेशन मिला है।
Micro RGB AI इंजन
इस टीवी में Samsung का नया Micro RGB AI Engine भी शामिल है, जो फ्रेम रेट फ्रेम कंटेंट का विश्लेषण कर सकते हैं। यह AI Upscaling Pro, AI Motion Enhancer Pro, Micro RGB Color Booster Pro, Micro RGB HDR+ जैसी तकनीकों की मदद से तस्वीर की गुणवत्ता, कलर वाइब्रेंसी और हाई-कॉन्ट्रास्ट दृश्यों में गहराई को बेहतर बनाता है।
Glare-Free टेक्नोलॉजी और सर्टिफिकेशन
टीवी में Glare-Free टेक्नोलॉजी दी गई है जो परिवेशी रोशनी के रिफ्लेक्शन को कम करती है। इसकी एंटी-ग्लेयर परफॉर्मेंस को UL द्वारा प्रमाणित किया गया है, जिससे यह तेज रोशनी में भी स्पष्ट दृश्य अनुभव देता है।Tizen OS और AI Bixby असिस्टेंट
यह टीवी Tizen OS पर चलता है और इसमें जनरेटिव AI से संचालित नया Bixby वॉयस असिस्टेंट है। उपयोगकर्ता इससे ऐसे सवाल पूछ सकते हैं जैसे: मैं जो फिल्म देख रहा हूँ उसका सारांश बताओ, कौन-कौन सी फिल्मों को 10 मिलियन से ज्यादा व्यूअर मिले?। इसके अलावा, इसमें Samsung Knox डाटा प्रोटेक्शन और 7 साल तक Tizen OS अपडेट की सुविधा भी दी गई है।
डिज़ाइन और ऑडियो
यूनिबॉडी मेटल फ्रेम वाला डिज़ाइन स्क्रीन और बॉडी को बारीकी से जोड़ता है। टीवी में 144Hz रिफ्रेश रेट, VRR, ALLM, FreeSync Premium Pro जैसे फीचर्स है। इसमें 70W 4.2.2-चैनल Dolby Atmos स्पीकर्स और Q-Symphony सपोर्ट मिलता है।
Samsung के इस 115-इंच Micro RGB TV में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3 और Apple AirPlay 2 का सपोर्ट दिया गया है, जिससे तेज और आसान डिवाइस कनेक्शन संभव हो पाता है। वायर्ड कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 4 HDMI 2.0 पोर्ट (जिसमें एक eARC सपोर्ट करता है), 2 USB Type-A पोर्ट, Ethernet पोर्ट और ऑप्टिकल ऑडियो आउट जैसे विकल्प मिलते हैं, जो मल्टीमीडिया और नेटवर्किंग की सभी जरूरतें पूरी करते हैं।