28 जुलाई को आ रहा Redmi का 'किलर' 5G फोन: मिलेगा स्टाइलिश रेड कलर, 50MP कैमरा, 16GB रैम
Redmi Note 14 SE 5G भारत में 28 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। इसमें शानदार 50MP कैमरा, 16GB रैम के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। जानिए कीमत और पूरी डिटेल्स।
Redmi Note 14 SE 5G Launch Date
Redmi Note 14 SE 5G Launch Date: Redmi भारतीय बाजार में नया पावरफुल और स्टाइलिश हैंडसेट Redmi Note 14 SE 5G को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने गुरुवार को हैंडसेट का टीजर शेयर कर इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कि है। यह फोन दमदार फीचर्स, प्रीमियम डिजाइन और किफायती कीमत के कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया जाएगा।
Redmi Note 14 SE 5G भारत में कब होगा लॉन्च?
Redmi India ने अपने अधिकारिक X (जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था) प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर कर आने वाले Note 14 SE 5G की लॉन्च डेट की घोषणा की है। ब्रांड भारत में इसे 28 जुलाई को लॉन्च करेगा। Xiaomi की सहायक कंपनी ने इसे टीजर पोस्टर में "किलर नोट" कहा है, जो "किलर प्राइस" और "किलर स्पेक्स" के टैग के नजर आ रहा है।
इसके साथ ही, शेयर की गई इमेज में फोन को बैक पैनल डिजाइन दिखाया गया है। इसमें रेड कलर का डुअल -टोन फिनिश है, जिसके ऊपर एक आयातकार कैमरा मॉड्यूल है। इसमें तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जो ट्रेंगुलर लेआउट में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा, पैनल के नीचे साइट कॉर्नर में कंपनी की ब्रांडिंग और नीचे बाईं ओर वर्टिकल पॉजीशन में Redmi 5G लिखा हुआ है।
Redmi Note 14 SE 5G के स्पेसिफिकेशन
भारत में लॉन्च से पहले, Redmi ने आगामी Note 14 SE 5G के कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। यह हैंडसेट 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली AMOLED स्क्रीन से लैस होगा। उम्मीद है कि यह 6.67 इंच का पैनल होगा और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी होगा।
इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर और 16GB तक रैम होने की उम्मीद है। हालाँकि, इसमें Redmi Note 14 SE 5G में दिया गया वर्चुअल रैम एक्सपेंशन भी शामिल है।
कैमरे की बात करें तो, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर होगा। कहा जा रहा है कि यह ऑप्टिक्स सिस्टम "बेहतर लो-लाइट कैप्चर" को सक्षम करेगा।