15 हजार से कम में खरीदें धांसू 5G फोन: मिलेगी 7000mAh बैटरी, 6GB रैम, 50MP AI कैमरा

Redmi 15 5G अब अमेजन पर सिर्फ ₹14,998 में उपलब्ध है। फोन में 7000mAh बैटरी, 6GB रैम, 50MP AI कैमरा और Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं।

Updated On 2025-10-22 22:00:00 IST

Redmi 15 5G under 15000

क्या आप बजट दाम में कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो यह समय आपके लिए बेस्ट है। अमेजन की फेस्टिव सेल में धमाकेदार ऑफर्स मिल रहे हैं। इस समय Redmi 15 5G तगड़ी छूट के साथ मिल रहा है। फोन में 7000mAh बैटरी, 6GB रैम, 50MP AI कैमरा जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। जानिए इसका ऑफऱ प्राइस और फीचर्स।

Redmi 15 5G का ऑफर प्राइस

अमेजन सेल में रेडमी 15 5जी फोन 12% छूट के साथ ₹14,998 में उपलब्ध है। जबकि इसका ओरिजनल प्राइस ₹16,999 है। इसके साथ ही शॉपर्स को फोन पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस अलग से दिया जा रहा है।

Redmi 15 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

रेडमी 15 में 6.9 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले है जिसमें 144Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 288Hz टच सैंपलिंग रेट है। फोन की सामान्य अधिकतम ब्राइटनेस 700 निट्स और हाई ब्राइटनेस मोड (HBM) में 850 निट्स है। यह IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि फोन पानी के छींटों और हल्की बारिश को झेल सकता है, लेकिन पानी में पूरी तरह डूबने पर नहीं।

परफॉरमेंस की बात करें तो, रेडमी 15 6nm प्रोसेस पर आधारित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेनरेशन 3 प्रोसेसर और एड्रेनो 619 GPU द्वारा संचालित है। यह 6/8GB LPDDR4x रैम और 128/256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के ज़रिए 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने का भी सपोर्ट है।

नया डिवाइस Android 15 पर आधारित HyperOS 2.0 UI पर चलता है और Redmi 2 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सुरक्षा पैच का वादा कर रहा है। इसमें 33W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,000mAh की बड़ी बैटरी है।

कैमरे की बात करें तो, फोन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा, एक डेप्थ सेंसर और एक LED फ़्लैश है। डिवाइस के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का कैमरा है।

फोन में डिवाइस को अनलॉक करने के लिए साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर और उपकरणों को नियंत्रित करने के लिए एक IR सेंसर है। ऑडियो आउटपुट के लिए डॉल्बी सर्टिफिकेशन वाला एक सिंगल बॉटम-फ़ायरिंग स्पीकर है।

Tags:    

Similar News