Realme P4 5G Series: रियलमी पी4 की भारत में सेल शुरू, जानिए कीमत और खासियत
Realme P4 5G Series: रियलमी ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन- Realme P4 Pro 5G और P4 को लॉन्च किया है। इसमें से Realme P4 5G की बिक्री आज से शुरू हो गई है। जानिए फोन की कीमत और फीचर्स।
realme P4 series
realme P4 series Price In India: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने भारतीय बाजार में अपनी नई P4 सीरीज को पेश कर दी है। इस नए स्मार्टफोन सीरीज के तहत दो मॉडल- रियलमी P4 और रियलमी P4 Pro लॉन्च किए गए हैं। ये स्मार्टफोन्स 20 हजार रुपए की कीमत पर आते हैं। आइए दोनों फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
realme P4 series की क्या हैं खासियतें?
रियलमी P4 Pro में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर और एक डेडिकेटेड हाइपर विजन AI चिप दी गई है, जबकि रियलमी P4 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। दोनों मॉडल में 50 मेगापिक्सल का ड्युअल AI कैमरा सेटअप, 144Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले और 7000mAh की लंबी चलने वाली बैटरी दी गई है।
रियलमी इंडिया के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी फ्रैंसिस वोंग ने कहा, "P4 सीरीज विशेष रूप से भारतीय युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इन फोन्स में हमने ड्युअल-चिप टेक्नोलॉजी जैसे उन्नत फीचर्स दिए हैं जो पहले केवल प्रीमियम सेगमेंट में उपलब्ध थे।"
realme P4 series की भारत में कीमत क्या है?
Realme P4 Pro 5G के बेस- 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹24,999 रखी गई है। जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः ₹26,999 और ₹28,999 है। यह फोन Birch Wood, Dark Oak Wood और Midnight Ivy कलर्स में उपलब्ध होगा।
बैंक ऑफर्स: चुनिंदा बैंक कार्ड्स से Realme P4 Pro 5G फोन खरीदने पर ₹3,000 का डिस्काउंट, ₹2,000 का एक्सचेंज ऑफर और 3 महीने की नो-कॉस्ट EMI सुविधा भी मिलेगी। यह फोन 27 अगस्त दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
दूसरी ओर, Realme P4 5G के बेस 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए कीमत ₹18,499 से शुरू होती है। जबकि, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: ₹19,499 और ₹21,499 रखी गई है। यह स्मार्टफोन Engine Blue, Forge Red और Steel Grey कलर्स में आता है।
इस फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड्स से खरीदने पर ₹2,500 का ऑफर और ₹1,000 का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिवाइस आज यानी सोमवार, 25 अगस्त से सभी चैनलों पर उपलब्ध है।