16 जून को भारत आ रहा सस्ता Realme Narzo 80 Lite 5G: 10 हजार से कम में मिलेगी 50MP कैमरा और जंबो बैटरी
Realme Narzo 80 Lite 5G भारत में 16 जून को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 10 हजार से कम कीमत पर पेश कर सकती हैं। इसमें शानदार बैटरी, कैमरा और दमदार फीचर्स मिलेंगे।
Realme Narzo 80 Lite 5G india Price
रियलमी भारतीय मार्केट में नया बजट स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Lite 5G को पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि Narzo 80 Lite 5G भारत में 16 जून को लॉन्च होगा। यह एक बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन होगा। डिवाइस में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और स्लिम 7.94mm प्रोफाइल दी गई है। यह कम से कम ब्लैक और पर्पल रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। यह पहले लॉन्च हो चुके Narzo 80x और Narzo 80 Pro मॉडल्स के साथ Realme की किफायती 5G सीरीज़ को आगे बढ़ाएगा।
Realme Narzo 80 Lite 5G: प्रोमो पेज लाइव
आने वाले Narzo 80 Lite 5G की उपलब्धता की पुष्टि Amazon के ज़रिए की गई है। प्रमोशनल बैनर्स से पता चलता है कि स्मार्टफोन में आयताकार कैमरा मॉड्यूल में डुअल रियर कैमरा होगा। इसमें स्लिम बेज़ल्स के साथ फ्लैट डिस्प्ले और सेंटर पंच-होल कटआउट होगा। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दायीं ओर दिए गए हैं।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6,000mAh बैटरी है, जिसे लेकर Realme का दावा है कि यह 15.7 घंटे तक YouTube प्लेबैक का समय दे सकती है। फोन की मोटाई केवल 7.94mm है और इसे MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन प्राप्त है, जो इसके मज़बूत और टिकाऊ होने की पुष्टि करता है। यह बैटरी कैपेसिटी इससे पहले आए Narzo 80x 5G और Narzo 80 Pro 5G से मिलती है, जो क्रमशः 45W और 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।
Realme Narzo 80 Lite 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक्स के मुताबिक, यह डिवाइस MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है और इसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा दिया जा सकता है। डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट कर सकता है, जिससे यह फोन एक एंट्री-लेवल 5G विकल्प के रूप में उभरता है जिसमें वैल्यू और फंक्शनालिटी पर ज़ोर दिया गया है।
Realme Narzo 80 Lite 5G: संभावित कीमत
कीमत की बात करें तो, Realme Narzo 80 Lite 5G की कीमत ₹9,999 (4GB + 128GB) और ₹11,999 (6GB + 128GB) हो सकती है। यह आक्रामक प्राइसिंग इसे बजट सेगमेंट में मज़बूती से स्थापित करती है, जिससे यह पहली बार 5G उपयोग करने वालों और एंट्री-लेवल डिवाइसेज़ से अपग्रेड करने वालों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन सकता है।