रग्ड बॉडी वाले Realme GT 7T और GT 7 की इंडिया में पहली सेल शुरू: ₹3,000 की बैंक छूट के साथ मिल रहा तगड़ा एक्सचेंज बोनस
रियलमी के शक्तिशाली स्मार्टफोन GT 7T और GT 7 की भारत में सेल शुरू हो गई है। फर्स्ट सेल के तहत दोनों फोन पर 3000 रुपए का बैंक डिस्काउंट के साथ 6000 तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है।
पहली सेल में दोनों फोन 3000 रुपए का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है।
Realme GT 7 Series First Sale: रियलमी ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपने दो नए शक्तिशाली स्मार्टफोन Realme GT 7T और GT 7 को लॉन्च किया है। अब यह पहली बार GT 7 सीरीज के यह दोनों फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन अब Amazon और Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदे जा सकते हैं। खास बात है कि कंपनी ने सेल के साथ शानदार लॉन्च ऑफर्स की भी घोषणा की है, जिसमें ₹3,000 तक की बैंक छूट और ₹6,000 तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
दोनों फोन की मुख्य खासियत है इनकी 7,000mAh की बड़ी बैटरी और 120W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट। इसके जरिए आपका फोन मिनटों में तेजी से चार्ज हो जाएगा। यदि आप इन फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आइए फटाफट ऑफर प्राइस जानें।
रियलमी GT 7, GT 7T: भारत में कीमत और ऑफर्स
Realme GT 7 की कीमत
- 8GB + 256GB: ₹39,999
- 12GB + 256GB: ₹42,999
- 12GB + 512GB: ₹46,999
कलर ऑप्शन: IceSense Black, IceSense Blue
ऑफर्स:
- ₹3,000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट
- ₹5,000 तक का एक्सचेंज बोनस
Realme GT 7T कीमत:
- 8GB + 256GB: ₹34,999
- 12GB + 256GB: ₹37,999
- 12GB + 512GB: ₹41,999
कलर ऑप्शन: IceSense Black, IceSense Blue, Racing Yellow
ऑफर्स:
- ₹3,000 का बैंक डिस्काउंट
- ₹6,000 तक का एक्सचेंज ऑफर
फोन Realme India वेबसाइट और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Realme GT 7T और GT 7 की खासियत
रियलमी GT 7 में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट है, जबकि रियलमी GT 7T में MediaTek Dimensity 8400-Max प्रोसेसर मिलता है। दोनों में ही 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियलमी GT 7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि GT 7T में डुअल रियर कैमरा मिलता है।