8 हजार से कम में Realme C71 लॉन्च: 6,300mAh बैटरी, 9 रंगों में चमकेगा बैक पैनल; जानें फीचर्स

Realme C71 भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। फोन की कीमत 8 हजार रुपए से कम है। इसमें पीछे की ओर सर्कुलर लाइट है, जो 9 अनोखें रंगो में चमकती है। जानिए फीचर्स-खासियत।

Updated On 2025-07-15 15:54:00 IST

Realme C71 Launched

Realme C71 Launched: रियलमी ने भारतीय बाजार आज (15 जुलाई) अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme C71 को लॉन्च किया है। इस हैंडसेट में 6,300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसमें पीछे की ओर 13 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें AI आधारित इमेजिंग और एडिटिंग टूल्स भी मिलते हैं।

यह फोन 12nm ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट से लैस है और इसमें अधिकतम 6GB तक रैम दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन को मिलिट्री-ग्रेड झटकों से सुरक्षा (MIL-STD-810H) और IP54 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षा प्राप्त है। जानिए नए हैंडसेट की कीमत औऱ अन्य सभी डिटेल्स।  

Realme C71 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता
रियलमी के नए C71 5G हैंडसेट को दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उतारा गया है। इनकी कीमतें इस प्रकार है-

  1. 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत ₹7,699
  2. 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹8,699

ग्राहकों को फोन के साथ Obsidian Black और Sea Blue कलर ऑप्शन खरीद के लिए मिलते हैं। यह फोन Flipkart, Realme India की वेबसाइट, और कुछ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Realme C71 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
रियलमी C71 5G में 6.74-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz और ब्राइटनेस लेवल 563 निट्स है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर 12nm Unisoc T7250 प्रोसेसर के साथ 6GB तक रैम और 128GB तक की स्टोरेज दी गई है। यह Android 15 पर आधारित रियलमी UI 6 के साथ आता है।

कैमरों की बात करें तो, रियलमी C71 5G में पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल का ओमनीविज़न OV13B सेंसर है जो ऑटोफोकस सपोर्ट और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। आगे की तरफ, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का सेंसर है। स्मार्टफोन एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग और एआई इरेज़र, एआई क्लियर फेस, प्रो मोड और डुअल-व्यू वीडियो जैसे अन्य फीचर्स को सपोर्ट करता है। पीछे की तरफ गोलाकार पल्स लाइट यूनिट को नौ रंगों और पाँच ग्लोइंग मोड में कस्टमाइज़ किया जा सकता है।

बैटरी और अन्य फीचर्स
Realme C71 5G में 15W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 6W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग के साथ 6,300mAh की बैटरी है। हैंडसेट के कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H शॉक-रेसिस्टेंट और IP54-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड भी प्रदान करता है। फोन का आकार 167.20x76.60x7.94 मिमी और वजन लगभग 201 ग्राम है।

Tags:    

Similar News