Realme Buds T200: ANC और 50 घंटे की बैटरी के साथ इस दिन होंगे लॉन्च, लीक हुई डिटेल

Realme Buds T200 भारत में 24 जुलाई को लॉन्च होंगे। कंपनी इनके साथ Realme 15 5G सीरीज को भी पेश करेगी। जानिए इनकी कीमत और फुल डिटेल्स।

Updated On 2025-07-17 17:05:00 IST

Realme Buds T200 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रहे हैं। इसकी घोषणा Realme इंडिया ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए की है। ये ईयरफोन Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च किए जाएंगे। Realme Buds T200 को चार कलर ऑप्शन में भारत आएंगे। इनमें 12.4mm डायनामिक ड्राइवर्स होंगे। ये ईयरबड्स एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट करते हैं और कंपनी का दावा है कि ये चार्जिंग केस के साथ कुल 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेंगे।

Realme Buds T200 लॉन्च डेट और उपलब्धता
Realme Buds T200 ईयरफोन 24 जुलाई को शाम 7 बजे (IST) भारत में लॉन्च होंगे। ये ईयरबड्स Dreamy Purple, Neon Green, Mystic Grey और Snowy White कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। इन्हें Realme.com और Flipkart के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

Realme Buds T200 के स्पेसिफिकेशन्स
Realme India की वेबसाइट पर Buds T200 ईयरफ़ोन को लिस्ट किया गया है, जिससे उनके कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। इनमें 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स हैं जिनकी फ़्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20Hz–40,000Hz है। ये ईयरफ़ोन क्वाड माइक सिस्टम और ANC फ़ीचर के साथ आते हैं, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 32dB तक के अनचाहे शोर को कम करता है।

गेमिंग के लिए, Realme Buds T200 ईयरफ़ोन 45ms लो-लेटेंसी गेम मोड प्रदान करते हैं। इनमें ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी के साथ LDAC कोडेक सपोर्ट भी है। धूल और पानी से बचाव के लिए इन्हें IP55 रेटिंग मिली है। Realme Buds T200 हाई-रेज़ोल्यूशन ऑडियो सर्टिफिकेशन प्रदान करते हैं और 3D स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट करते हैं। इनमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी और इन-ईयर डिज़ाइन है।

लंबी बैटरी लाइफ
Realme Buds T200 के केस के साथ कुल 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। ANC इनेबल होने पर, ये 35 घंटे तक चलते हैं। कहा जा रहा है कि ये ईयरफ़ोन 10 मिनट की तेज़ चार्जिंग पर पाँच घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम देंगे।

बड्स टी200 ईयरफ़ोन को Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G के साथ लॉन्च किया जाएगा। Realme 15 5G मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 7300+ प्रोसेसर पर चलता है, जबकि प्रो वर्ज़न स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट से लैस है।

Tags:    

Similar News