24 जुलाई को भारत आ रहा Realme 15 Pro 5G: 7,000mAh बैटरी, 4D कर्व+ डिस्प्ले, और तगड़े AI फीचर्स; जानें कीमत

Realme 15 Pro 5G भारत में 24 जुलाई को लॉन्च होगा। फोन का प्रमोशनल पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव है , जिसमें इसके मुख्य फीचर्स की पुष्टि हो गई है। जानिए हैंडसेट की खासियत।

Updated On 2025-07-14 18:57:00 IST

Realme 15 Pro 5G Launched Update

Realme 15 Pro 5G Launched Update: रियलमी भारतीय बाजार में एक और धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि Realme 15 Pro 5G को भारत में 24 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही Realme 15 5G भी पेश किया जाएगा। नई Realme 15 सीरीज़ को खासतौर पर AI-पावर्ड फोटो एडिटिंग फीचर्स और प्रीमियम स्पेसिफिकेशन के साथ लाया जा रहा है।

Realme पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि इस सीरीज में AI Edit Genie और AI Party जैसे स्मार्ट एडिटिंग टूल मिलेंगे। साथ ही Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ फोन में जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलने का वादा किया गया है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने बैटरी, डिस्प्ले और चार्जिंग फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है। आइए अब फोन की सामने आई डिटेल्स पर एक नजर डालें। 

  Realme 15 Pro 5G के डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग फीचर्स
Flipkart पर लाइव माइक्रोसाइट के मुताबिक, Realme 15 Pro 5G में 7,000mAh की बैटरी होगी जो 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हैंडसेट की मोटाई 7.69 मिमी होगी। माइक्रोसाइट से पता चला है कि इसमें 4D कर्व+ डिस्प्ले होगा जिसके ऊपर एक सेंटर्ड होल-पंच स्लॉट होगा।

Realme 15 Pro 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 6,500 निट्स, 94 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 2,500Hz टच सैंपलिंग रेट होगी। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन होने की भी पुष्टि हुई है। हैंडसेट IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट होगा।

इससे पहले, कंपनी ने खुलासा किया था कि Realme 15 Pro 5G स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। दावा किया गया है कि यह फोन स्थिर 120fps गेमप्ले को सपोर्ट करता है और इसमें GT बूस्ट 3.0 और गेमिंग कोच 2.0 तकनीकें शामिल हैं।

शानदार AI टूल्स
Realme 15 5G सीरीज में AI Edit Genie और AI Party एडिटिंग टूल्स मिलेंगे। कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह फोन Flowing Silver, Silk Pink, Silk Purple और Velvet Green कलर्स में आएगा। यह फोन भारत में Flipkart और Realme India E-Store पर उपलब्ध रहेगा।। लॉन्च से पहले आने वाले दिनों में इन आगामी फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन का खुलासा होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News