Poco C85 5G: ₹10,000 के बजट में आज होगा लॉन्च, मिलेगी 6,000mAh बैटरी और 50MP AI कैमरा जैसे धांसू फीचर्स
Poco C85 5G भारत में आज लॉन्च होने जा रहा है। फोन की कीमत 10 हजार के अंदर रहेगी। इसमें पावरफुल 6,000mAh बैटरी और 50MP AI कैमरा जैसे धांसू फीचर्स मिलेंगे। जानिए पूरी डिटेल।
Poco C85 5G भारत में आज होगा लॉन्च।
पोको अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco C85 5G भारत में आज लॉन्च करने जा रहा है। यह एक बजट फोन है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए के अंजार होने की संभावना है। फोन में शानदार 50MP AI डुअल कैमरा के साथ शानदार फीचर्स मिलेंगे। पावर के लिए फोन में 6,000mAh बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 106 घंटे से ज्यादा का म्यूजिक प्लेबैक प्रदान करेगा। आइए अब इस अपकमिंग हैंडसेट के लॉन्च से पहले सभी फीचर्स और कीमत के बारें में विस्तार से जानें।
Poco C85 5G: लॉन्च डिटेल
Poco C85 5G कंपनी आज यानी 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे (IST) लॉन्च करेगी। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कंपनी एक लाइव इवेंट आयोजित करेगी या फिर इसे एक सॉफ्ट लॉन्च के रूप में पेश करेगी। यदि कंपनी लाइव इवेंट करती है, तो इसे आधिकारिक वेबसाइट, YouTube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा।
Poco C85 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता (अनुमानित)
भारत में Poco C85 5G की कीमत लॉन्च के समय ही पता चलेगी। इसका ग्लोबल वेरिएंट, जो केवल 4G LTE कनेक्टिविटी प्रदान करता है, कुछ बाज़ारों में $109 (लगभग ₹9,600) की शुरुआती कीमत पर 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के साथ लॉन्च हुआ था। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज विकल्प $129 (लगभग ₹11,400) में उपलब्ध था।
भारत में इसकी कीमत इसी रेंज में या थोड़ी अधिक हो सकती है। लॉन्च के बाद फोन फ्लिपkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, और यह Mystic Purple, Spring Green और Power Black रंगों में आएगा।
Poco C85 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (अनुमानित)
कंपनी ने पुष्टि की है कि Poco C85 5G में 6.9-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 810 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। यह स्क्रीन TUV Low Blue Light, TUV Flicker-Free और TUV Circadian जैसे महत्वपूर्ण सर्टिफिकेशन्स से लैस होगी, जिससे लंबी उपयोग अवधि में आंखों पर कम दबाव पड़ेगा।
फोन को MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसके साथ 8GB तक RAM और 8GB अतिरिक्त वर्चुअल RAM सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी दो बड़े Android अपग्रेड और चार साल की सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करती है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का डुअल AI रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसे LED फ्लैश के साथ एक स्क्वायर मॉड्यूल में रखा गया है।
टिकाऊपन के लिए यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आएगा, जो इसे धूल और छींटों से सुरक्षित बनाती है। पावर के लिए इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जिसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का समर्थन मिलेगा। डिज़ाइन की बात करें तो यह फोन काफी स्लिम है और सिर्फ 7.99mm मोटाई के साथ आता है।