कहां खर्च हुए पैसे? अब किसी को नहीं चलेगा पता: Paytm ने लॉन्च किया धांसू 'Hide Payment' फीचर!

Paytm शानदार 'Hide Payment' फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अब अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को दूसरों से छुपा सकेंगे या कुछ लेन-देन की डिटेल्स को हटा भी सकेंगे।

Updated On 2025-05-20 11:10:00 IST

Paytm 'Hide Payment' Feature

Paytm 'Hide Payment' Feature: भारतीय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पे थ्रू मोबाइल यानी Paytm ने अपने करोड़ों यूजर्स को एक बेहद उपयोगी फीचर लॉन्च किया है। इस नए फीचर का नाम 'Hide Payment' फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स अब अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को दूसरों से छुपा सकेंगे या जरूरत पड़ने पर कुछ लेन-देन की डिटेल्स को हटा भी सकेंगे। खास बात है कि, यह फीचर आपके ट्रांजैक्शन को गायब तो कर देगा, लेकिन पूरी तरह डिलीट नहीं होगा, बल्कि एक सेफ सेक्शन में सेव रहेगा जिसे सिर्फ यूजर ही एक्सेस कर सकेगा।

यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो अपनी पेमेंट डिटेल्स को प्राइवेट रखना चाहते हैं या जिन्हें गोपनीयता की चिंता रहती है। आइए अब जानें कि यह फीचर कैसे काम करेगा और इसके फायदे क्या है...

Paytm 'Hide Payment' Feature: कैसे करें एक्टिवेट

पेटीएम के मुताबिक, नया हाइड पेमेंट फीचर फिलहाल Paytm के लेटेस्ट वर्जन में उपलब्ध है, जिसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने पेटीएम ऐप को अपडेट करें। फिर आप ऐप में पेमेंट हिस्ट्री में जाएं और उस ट्रांजैक्शन को सेलेक्ट करें, जिसे आप हाइट करना चाहते हैं। इसके बाद, यहां आपको‘Hide Payment' ऑप्शन दिखेगा। इसपर टैप करें और फिर आपका ट्रांस्जैक्शन छुप जाएगा।

खास बात है कि, एक बार ट्रांजैक्शन को छुपान के जाने के बाद वह ऐप के सभी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में दिखाई में देगा। बल्कि, इसकी जानकारी Hidden Payments सेक्शन में चली जाएगी। खास बात है कि इस सेक्शन इस सेक्शन को खोलने के लिए यूजर को अपनी पहचान साबित करनी होगी। यानी उन्हें PIN डालना होगा, या फिर फिंगरप्रिंट स्कैन करना होगा, या फेस लॉक से चेहरा दिखाना होगा। तभी वो ट्रांजैक्शन छुपाने वाले फीचर तक पहुंच पाएंगे।

Tags:    

Similar News