ग्लोबली लॉन्च हुआ Oppo Reno 14 Pro: चार 50MP कैमरे, Dimensity 8450 चिप और 6200mAh बैटरी से है लैस

Oppo ने ग्लोबली मार्केट में Reno 14 Pro लॉन्च किया है। इसमें चार 50MP कैमरे, Dimensity 8450 चिपसेट और 6200mAh बैटरी जैसी दमदार खूबियां हैं। जानिए इस प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता की पूरी जानकारी हिंदी में।

Updated On 2025-06-26 12:53:00 IST

Oppo Reno 14 Pro

Oppo ने अपनी फ्लैगशिप Reno 14 सीरीज़ में नया धमाका करते हुए Reno 14 Pro को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। दमदार कैमरा सेटअप, पावरफुल Dimensity 8450 चिप और बड़ी 6200mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन प्रीमियम यूज़र्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। खास बात यह है कि इसमें चार 50-मेगापिक्सल कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से एक फ्रंट कैमरा है, और तीन रियर कैमरे है, जिनमें अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस भी शामिल हैं। साथ ही, यह डिवाइस AI फीचर्स, वायरलेस चार्जिंग और शानदार डिस्प्ले जैसी खूबियों से लैस है, जो इसे हाई-एंड स्मार्टफोन की रेस में आगे खड़ा करता है। आइए अब फोन की कीमत, बैटरी, कैमरा और अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।

Oppo Reno 14 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 14 Pro में 6.83-इंच का फ्लैट OLED LTPS डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस, 3840Hz PWM डिमिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में Android 15 आधारित ColorOS 15 प्री-लोडेड आता है और इसमें कई Oppo AI फीचर्स शामिल हैं।

कैमरा सेटअप
फोन के फ्रंट में ऑटोफोकस सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। पीछे की तरफ तीन 50MP सेंसर हैं – मेन कैमरा, अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला टेलीफोटो लेंस, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट भी है।

प्रोसेसर और बैटरी
फोन में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट दिया गया है, जिसे LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 6,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बेहतर कूलिंग के लिए इसमें 5400mm² वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम मौजूद है।

अन्य फीचर्स
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्पीकर्स, NFC, IR ब्लास्टर, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और x-एक्सिस लीनियर मोटर जैसे फीचर्स हैं। इसका फ्रेम एल्यूमीनियम एलॉय से बना है और यह IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है। इसकी मोटाई 7.48mm और वज़न 201 ग्राम है।

कीमत और उपलब्धता
Oppo Reno 14 Pro का 12GB+512GB वेरिएंट ताइवान में NTD 23,990 (लगभग ₹69,950 या $815) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह फोन Black Mist Gray और Gorgeous White जैसे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। फिलहाल यह ताइवान में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे अन्य मार्केट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News