Oppo K13x के आते ही K12x 5G के गिरे दाम: ₹6,000 तक की छूट के साथ खरीदें 45W चार्जिंग फोन
Oppo K13x के लॉन्च के बाद Oppo K12x 5G की कीमतों में भारी गिरावट आई है। अब आप इस दमदार 45W फास्ट चार्जिंग फोन को ₹6,000 तक की छूट के साथ बजट में आसानी से खरीद सकते हैं।
OPPO k12x 5g massive 6000 rs price cut
Oppo K12x 5G Price Drop: Oppo ने नया K13x स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, और इसके साथ ही पुराने मॉडल Oppo K12x 5G की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। अगर आप एक बजट फ्रेंडली फोन की तलाश में हैं, तो यह सही मौका है। अब आप Oppo K12x 5G को ₹6,000 तक की भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं, जिसमें 32MP का शानदार फ्रंट कैमरा भी शामिल है। यह फोन न केवल कैमरे में दमदार है, बल्कि इसकी बैटरी और परफॉर्मेंस भी यूजर्स को प्रभावित करती है। तो देर न करें, आइए इस शानदार ऑफर का लाभ उठाने के लिए इसकी डील्स और डिस्कांउट के बारें में जानें...
Oppo K12x 5G का ऑफर प्राइस
अमेजन पर Oppo K12x 5G फोन पूरे 27 प्रतिशत की छूट के साथ मात्र 12,245 रुपए में लिस्टिड है। इसका ओरिजनल प्राइस 16,999 रुपए है। चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदने पर ग्राहकों को फोन पर 1,250 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जाता है।
Oppo K12x 5G की प्रमुख विशेषताएँ
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6300 5G
- बैटरी: 5000mAh, 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
- डिस्प्ले: 6.72-इंच FHD+ LCD
- कैमरा: 32MP फ्रंट, 2MP पोर्ट्रेट बैक कैमरा
- ड्यूरेबिलिटी: MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन, IP54 रेटिंग, Splash Touch टेक्नोलॉजी