Upcoming Smartphones: चीन के बाद भारत में धमाल मचाने को तैयार OPPO K13 Turbo series, मिली पहली झलक
OPPO K13 Turbo series जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है। लाइनअप के स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8-इंच का फ्लैट 1.5K AMOLED पैनल के साथ आएंगे। जानिए डिटेल्स।
OPPO K13 Turbo series भारत में जल्द होगी लॉन्च।
OPPO K13 Turbo series: ओप्पो ने पिछले महीने चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज K13 टर्बो को लॉन्च किया था। अब, कंपनी इस लाइनप को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी में है। भारत में आधिकारिक लॉन्च से पहले ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को टीज किया है। कंपनी ने कहा है कि यह सीरीज जल्द ही मार्केट में आ रही है।
OPPO K13 Turbo series Specifications
आपको बता दें कि इस लाइनअप के स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8-इंच का फ्लैट 1.5K AMOLED पैनल है। OPPO K13 टर्बो मीडियाटेक डाइमेंशन 8450 SoC द्वारा संचालित है, और K13 टर्बो प्रो स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 SoC वाला पहला OPPO फोन है।
इन फोनों में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। फोनों की मुख्य विशेषता रैपिड कूलिंग इंजन के साथ पीछे की तरफ दिया गया एक्टिव कूलिंग फैन है। फैन के साथ भी, पूरा फोन IPX9, IPX8 और IPX6 वाटरप्रूफ रेटिंग को सपोर्ट करता है।
फिलहाल, कंपनी ने इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टी नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसे अगले महीने यानी अगस्त 2025 में लॉन्च किया जाएगा।