सिर्फ ₹12,999 में OnePlus Pad Lite लॉन्च: 9340mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ मिलेगा LTE सपोर्ट
OnePlus Pad Lite भारत में लॉन्च हो चुका है। इसमें शक्तिशाली 9340mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ LTE सपोर्ट भी मिलता है। इसकी कीमत मात्र ₹12,999 रखी गई है।
OnePlus Pad Lite Launched in india
OnePlus Pad Lite Launched: यदि आप अपने लिए कोई नया बजट और स्टाइलिश पैड खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। वनप्लस ने भारतीय मार्केट में अपना नया OnePlus Pad Lite पैड लॉन्च किया है। यह डिवाइस बजट फ्रेंडली सेंगमेंट में पेश किया गया है, जो दमदार 9340mAh बैटरी से लैस है। इसमें शानदार 5Mp का फ्रंट और बैक कैमरा मिलता है। यह OxygenOS 15.0.1 पर आधारित Android 15 पर रन करता है।
OnePlus Pad Lite की कीमत
OnePlus Pad Lite को भारत में Aero Blue रंग विकल्प में लॉन्च किया गया है। यह टैबलेट दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है—पहला 6GB RAM + 128GB स्टोरेज (Wi-Fi) वेरिएंट जिसकी कीमत ₹12,999 है, और दूसरा 8GB RAM + 128GB स्टोरेज (Wi-Fi + 4G LTE) वेरिएंट जिसकी कीमत ₹14,999 रखी गई है। इन कीमतों में क्रमशः ₹2,000 और ₹1,000 के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट शामिल हैं।
ग्राहकों के लिए चुनिंदा बैंकों के साथ 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है, जिससे खरीद को और भी आसान बनाया जा सकता है।
OnePlus Pad Lite की बिक्री 1 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह टैबलेट OnePlus.in, OnePlus Store App, और OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स के अलावा Amazon, Flipkart, Croma, Reliance Digital, Vijay Sales, Bajaj Electronics और अन्य अधिकृत ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगा।
OnePlus Pad Lite के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वनप्लस पैड लाइट 11 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जो 1920 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्क्रीन 10-बिट कलर और 500 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। टैबलेट में हाई-रेज ऑडियो के लिए सर्टिफाइड क्वाड-स्पीकर सिस्टम है। वनप्लस की ओमनीबियरिंग साउंड फील्ड तकनीक स्क्रीन ओरिएंटेशन के आधार पर साउंड को एडजस्ट करता है।
यह पैड मीडियाटेक हीलियो G100 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 9,340mAh की बड़ी बैटरी है। इसे 33W सुपरVOOC फ़ास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है, लेकिन इसके रिटेल पैकेज में 15W का चार्जर शामिल है। टैबलेट में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
सॉफ्टवेयर और कनेक्टविटी
पैड लाइट OxygenOS 15.0.1 पर आधारित Android 15 पर चलता है। यह वनप्लस फोन के साथ स्क्रीन मिररिंग, क्लिपबोर्ड शेयरिंग और शेयर्ड गैलरी जैसी सुविधाओं को सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉइड के लिए क्विक शेयर और iOS व iPadOS डिवाइस के लिए O+ कनेक्ट की भी सुविधा देता है। ओपन कैनवस फीचर यूजर्स को एडजस्टेबल विंडो के साथ दो ऐप्स एक साथ खोलने की सुविधा देता है।
टैबलेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी-सी और फेस अनलॉक जैसी अन्य सुविधाएँ भी हैं, लेकिन इसमें सेलुलर कनेक्टिविटी सपोर्ट नहीं है। पैड लाइट 7.39 मिमी मोटा है और इसका वजन 530 ग्राम है।