OnePlus Pad 2 Pro जल्द होगा लॉन्च: 16GB रैम के साथ मिलेगी दमदार 12,140mAh बैटरी, लीक हुई डिटेल्स

वनप्लस अपना नया टैबलेट OnePlus Pad 2 Pro को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। इसमें 16GB रैम और 12,140mAh बैटरी मिलने की संभावना है।

Updated On 2025-05-11 14:16:00 IST

OnePlus Pad 2 Pro: वनप्लस घरेलू बाजार चीन में अगला हाई-एंड टैबलेट, OnePlus Pad 2 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन ऑनलाइन सामने आई लीक रिपोर्ट् में डिवाइस के फीचर्स का खुलासा किया गया है। इस लिस्टिंग से टैबलेट के रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 12,140mAh बैटरी हो सकती है।

OnePlus Pad 2 Pro के फीचर्स (संभावित)
ऑनलाइन लीक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस पैड 2 प्रो चार रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा। इनमें 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB, और एक टॉप-ऑफ़-द-लाइन 16GB+512GB कॉन्फिगरेशन शामिल है। आगामी वनप्लस पैड 2 प्रो डीप सी ब्लू और आइस सिल्वर रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। लिस्टिंग से हमें टैबलेट की अच्छी झलक मिलती है, जो हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए ओप्पो पैड 4 प्रो से काफी मिलता-जुलता है।

अगर वनप्लस पैड 2 प्रो वास्तव में ओप्पो पैड 4 प्रो का रीब्रांडेड वर्शन है, तो यह ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप पर चल सकता है, जिसे 16GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी हैंडसेट को 67W सुपर VOOC चार्जिंग के लिए 12,140mAh से भी लैस कर सकती है।

ओप्पो पैड 4 प्रो की तरह, आगामी वनप्लस पैड 2 प्रो में 13.2-इंच (2,400×3,392 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन होने की संभावना है जो 144Hz पर रिफ्रेश होती है। इसमें सिंगल 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।

OnePlus Pad 2 Pro लॉन्च डेट
ऑनलाइन सामने आई लीक रिपोर्टस से पता चलता है कि वनप्लस पैड 2 प्रो को चीन में 15 मई को लॉन्च किया जाएगा। टैबलेट की कीमत और उपलब्धता की घोषणा उसी दिन की जाएगी। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि टैबलेट को भारत और अन्य बाजारों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

Similar News