OnePlus Ace 6 जल्द होगा लॉन्च: 120W फास्ट चार्जिंग, Snapdragon प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स
OnePlus Ace 6 जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग, Snapdragon प्रोसेसर के साथ कई तगड़े फीचर्स दिए जाएंगे।
OnePlus Ace 6
वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 6 को चीन में अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी में है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जो आपके फोन को मिनटों में चार्ज कर देगा। इसके साथ ही, यह फोन Snapdragon का नया SM8750 प्रोसेसर लेकर आएगा, जो बेहतर परफॉर्मेंस और ऊर्जा दक्षता का वादा करता है। बड़ी 7,800mAh बैटरी के साथ यह डिवाइस लंबे समय तक बैटरी बैकअप भी देगा।
OnePlus Ace 6 के मुख्य फीचर्स लीक हुए
टिपस्टर Digital Chat Station ने Weibo पर बताया है कि एक आगामी OnePlus फोन में SM8750 चिपसेट, 7,800mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। जबकि उन्होंने फोन का नाम नहीं बताया, लेकिन ऐसा लगता है कि ये OnePlus Ace 6 हो सकता है।इसलिए कहा जा सकता है कि OnePlus Ace 6 में Snapdragon 8 Elite होगा, न कि Snapdragon 8 Gen 5। याद दिला दें, OnePlus ने हाल ही में कहा था कि वे जल्दी ही Snapdragon 8 Gen 5 फोन लॉन्च करेंगे। चूंकि Ace 6 में Snapdragon 8 Elite होगा, तो आने वाला Snapdragon 8 Gen 5 शायद OnePlus की नई Turbo सीरीज के लिए रखा गया है, जिसकी लॉन्चिंग 2025 के अंत तक चीन में हो सकती है।
अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus Ace 6 में 6.83 इंच का OLED पैनल और 165Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है। इसके अलावा फोन के अन्य फीचर्स अभी सामने नहीं आए हैं। कैमरा स्पेसिफिकेशन अभी पता नहीं है, लेकिन यह फोन प्रदर्शन-केंद्रित होगा, इसलिए कैमरा में ज्यादा दमदार नहीं हो सकता। उम्मीद है कि आने वाली रिपोर्ट्स इससे जुड़ी और जानकारी देंगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन का एक मॉडिफाइड वर्जन भारत में OnePlus 15R के नाम से लॉन्च हो सकता है।