OnePlus 13s पर खास लॉन्च ऑफर: ₹10,000 तक की छूट के साथ फ्री मिलेंगे ₹2,299 के Nord Buds 3, जानें डिटेल

OnePlus 13s भारत में लॉन्च हो गया है। फोन की प्री-बुकिंग करने पर ग्राहकों को ₹5,000 तक की इंस्टेंट छूट और ₹2,299 की कीमत वाले Nord Buds 3 बिल्कुल मुफ्त मिल रहे हैं।

Updated On 2025-06-05 15:26:00 IST

OnePlus 13s पर ₹10,000 तक की छूट के साथ फ्री मिलेंगे ₹2,299 के Nord Buds 3।

OnePlus 13s Launch special offer: OnePlus 13s भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपए है। खास बात यह है कि कंपनी इस हैंडसेट के साथ ऑकर्षक लॉन्च ऑफर्स भी दे रही है। फोन की प्री-बुकिंग करने पर ग्राहकों को ₹5,000 तक की इंस्टेंट छूट के साथ-साथ ₹2,299 की कीमत वाले Nord Buds 3 बिल्कुल मुफ्त मिल रहे हैं। इसके अलावा, एक्सचेंज बोनस, नो-कॉस्ट EMI और फोन रिप्लेसमेंट जैसे अन्य फायदे भी शामिल हैं।

OnePlus 13s सिर्फ ऑफर ही नहीं, बल्कि फीचर्स के मामले में भी काफी दमदार है। इसमें नया Plus Key बटन दिया गया है, जिससे यूज़र सिर्फ एक टैप में स्मार्ट और संदर्भ-संगत जवाब पा सकते हैं। इसके अलावा, यह डिवाइस Snapdragon 8 Gen 3 Elite प्रोसेसर, 120Hz डिस्प्ले, 80W फास्ट चार्जिंग और फ्लैगशिप-लेवल कैमरा सेटअप जैसी शानदार खूबियों से लैस है। आइए अब बिना देरी किए फोन के ऑफर प्राइस और अन्य फीचर्स जानें...

OnePlus 13s की स्पेशल लॉन्च प्राइस (OnePlus 13s india Launch Price offer)
OnePlus 13s भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट और तीन रंगों – Black Velvet, Pink Satin और Green Silk में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹54,999 और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत ₹59,999 रखी गई है। डिवाइस फिलहाल प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तहत, ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर ₹5,000 की इंस्टेंट छूट पा सकते हैं। साथ ही, ₹5,000 का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इस प्रकार आप पुराना फोन एक्सचेंज करके और SBI बैंक कार्ड का यूज करके पूरे 10 रुपए हजार तक की बचत कर सकते हैं।


इतना ही नहीं, कंपनी फोन पर 15 महीने की नो-कॉस्ट EMI, 180 दिन का रिप्लेसमेंट प्लान, फ्री Nord Buds 3 (₹2,299 मूल्य), और 3 साल की बैटरी प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं भी ऑफर कर रही हैं। बता दें, OnePlus 13s की ओपन सेल 12 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट, OnePlus Store ऐप, Amazon और अन्य रिटेल प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है।

OnePlus 13s के फीचर्स (oneplus 13s Features)
OnePlus 13s में 6.32 इंच का 1.5K ProXDR डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स ब्राइटनेस और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। इसका कॉम्पैक्ट और हल्का डिजाइन (वज़न सिर्फ 185 ग्राम) इसे अब तक के सबसे एर्गोनोमिक फॉर्म फैक्टर में से एक बनाता है। डिवाइस में नया Plus Key बटन दिया गया है, जो कस्टम शॉर्टकट्स और AI टूल्स के लिए तेज़ एक्सेस देता है।

फोन में दमदार Snapdragon 8 Gen 3 Elite चिपसेट, LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज है। 5,850mAh की बड़ी बैटरी 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और लंबा बैकअप देती है – जैसे 20 घंटे यूट्यूब और 7+ घंटे BGMI गेमिंग।

कैमरे की बात करें तो, इसमें 50MP Sony प्राइमरी सेंसर और 50MP टेलीफोटो लेंस (2x ज़ूम) है, साथ ही 32MP का ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है। OnePlus 13s OxygenOS 15 पर चलता है, जिसमें Plus Mind, Intelligent Search और Google Gemini जैसे AI फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, इंफ्रारेड सेंसर, IP65 रेटिंग, NFC और WiFi 7 सपोर्ट भी मौजूद है।

Tags:    

Similar News