जुलाई में होगी स्मार्टफोन की बारिश: आज Nothing Phone 3 के बाद Samsung-OPPO दिखाएंगे दम
जुलाई 2025 में भारत में स्मार्टफोन लॉन्च का बड़ा धमाका होने जा रहा है। आज Nothing Phone 3 होगा, उसके बाद Samsung, OPPO और कई ब्रांड्स अपने नए फोन लेकर आएंगे। जानें पूरी लिस्ट और स्पेसिफिकेशंस।
Nothing Phone (3) आज 1 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा।
जुलाई की शुरुआत के साथ ही भारत में स्मार्टफोन मार्केट में जबरदस्त हलचल शुरू हो गई है। आज, 1 जुलाई को Nothing Phone 3 के लॉन्च के साथ इस महीने का टेक धमाका शुरू हो गया है। इसके बाद जुलाई में Samsung, OPPO, Vivo, Motorola, Tecno और AI+ जैसे कई ब्रांड्स अपने-अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इस महीने प्रीमियम फोल्डेबल्स से लेकर पावरफुल फ्लैगशिप और बजट स्मार्टफोन्स तक की भरमार देखने को मिलेगी।
आज लॉन्च: Nothing Phone (3)
1 जुलाई से भारत में स्मार्टफोन लॉन्च का धमाका शुरू हो गया है। शुरुआत हुई है Nothing Phone 3 से, जिसे आज शाम 6 बजे लॉन्च किया गया। यह फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, ट्रिपल 50MP कैमरा (जिसमें एक पेरिस्कोप लेंस शामिल है), 1.5K OLED डिस्प्ले और नए Glyph Matrix डिज़ाइन के साथ आता है। Essential Key और वायरलेस फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स भी इसे एक प्रीमियम फ्लैगशिप बनाते हैं। भारत में इसकी कीमत करीब ₹50,000 के आसपास रहने की उम्मीद है।
आने वाले बड़े लॉन्च- जुलाई 2025
Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7
अब नज़र Samsung पर है, जो 9 जुलाई को अपना Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 लॉन्च करेगा। इस बार कंपनी एक सस्ता वेरिएंट Flip 7 SE भी ला सकती है। ये फोल्डेबल डिवाइसेज़ Galaxy Unpacked इवेंट में पेश होंगे, जो शाम 7:30 बजे शुरू होगा। प्री-बुकिंग भारत में पहले ही शुरू हो चुकी है।
OPPO Reno 14 Series
OPPO भी 3 जुलाई को Reno 14 सीरीज़ के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाला है। Reno 14 और Reno 14 Pro में MediaTek Dimensity 8000 सीरीज़ का प्रोसेसर, 120Hz OLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स होंगे। Reno 14 की कीमत ₹40,000 से कम और Reno 14 Pro की ₹50,000 के करीब रह सकती है।
Vivo X200 FE
Vivo इस महीने अपना X200 FE भी लॉन्च करेगा, जिसकी तारीख अभी सामने नहीं आई है। फोन में Dimensity 9300+ चिपसेट, 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले और ZEISS के साथ को-डेवलप ट्रिपल कैमरा होगा। इसकी सबसे खास बात होगी इसकी 6,500mAh बैटरी। Vivo इसे ₹50,000 से कम में पेश कर सकता है।
Moto G96 5G
Motorola भी 9 जुलाई को Moto G96 5G लॉन्च करेगा। इसमें कर्व्ड pOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 50MP Sony Lytia कैमरा सेंसर होगा। इसकी शुरुआती कीमत ₹20,000 और टॉप वेरिएंट की ₹22,990 हो सकती है। यह चार रंगों में आएगा, जिनमें शामिल हैं Cattleya Orchid और Dresden Blue।
Tecno POVA 7 Series
Tecno 4 जुलाई को अपनी POVA 7 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें शामिल होंगे POVA 7 Ultra 5G, POVA 7 Pro 5G और अन्य मॉडल। इनमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी, Dimensity 8350 Ultimate AI प्रोसेसर, वायरलेस चार्जिंग और Tecno का वॉयस असिस्टेंट Ella मिलेगा, जो भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा।
AI+ Smartphones (Pulse और Nova 5G)
नई एंट्री करने वाला ब्रांड AI+ भी 8 जुलाई को भारत में अपने दो फोन Pulse और Nova 5G लॉन्च करेगा। इनकी कीमत ₹5,000 से कम होगी और ये nxtQ के NxtQuantum OS पर चलेंगे। खास बात यह है कि इन डिवाइसेज़ का डाटा भारत में ही Google Cloud के MeitY-सर्टिफाइड सर्वर पर स्टोर होगा, जिससे डाटा सिक्योरिटी का भरोसा मिलता है।
इस तरह जुलाई 2025 में स्मार्टफोन मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। हर बजट और जरूरत के लिए कुछ नया आने वाला है। चाहे आप फ्लैगशिप ढूंढ रहे हों या ₹5,000 वाला स्मार्टफोन।