कंफर्म: जुलाई में लॉन्च होगा Nothing Phone (3), मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

नथिंग ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone (3) को जुलाई 2025 में लॉन्च करने की घोषणा की है। यह स्मार्टफोन दमदार फीचर्स से लैस होगा।

Updated On 2025-05-20 17:05:00 IST

Nothing Phone (3) Launch date: टेक कंपनी Nothing ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वह अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone (3) को जुलाई 2025 में लॉन्च करेगा। कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने हाल ही में एक इवेंट में इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह कंपनी का पहला ट्रू फ्लैगशिप फोन होगा, जिसमें प्रीमियम मटेरियल, बेहतर परफॉर्मेंस और एडवांस्ड सॉफ्टवेयर फीचर्स होंगे।

Nothing Phone (3) की क्या होगी कीमत?
कीमत की जानकारी देते हुए कार्ल पेई ने कहा कि नथिंग फ़ोन (3) की कीमत करीब 800 GBP (USD 1064 / Rs. 90,510 लगभग) होगी। आपको बता दें कि नथिंग फ़ोन (2) 12GB + 256GB की कीमत 629 GBP (USD 836 / Rs. 71,185 लगभग) थी और भारत में इसकी कीमत 49,999 रुपए थी। फोन (3) में AI फीचर आने के साथ, यह संभवतः 12GB + 256GB मॉडल से शुरू होगा।

उम्मीद है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में नथिंग फोन (3) की सटीक लॉन्च डेट की पुष्टि करेगी। साथ ही इसके अन्य विवरण सामने आ सकते हैं।

Tags:    

Similar News