Xiaomi Pad 7 और Pad 7 Pro: बड़ी स्क्रीन और पावरफुल प्रोसेसर के साथ जल्द लॉन्चिंग, जानें फीचर्स

Xiaomi Pad 7 और Pad 7 Pro जल्द ही Snapdragon 7+ Gen 3/8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाले हैं। जानें दोनों डिवाइस की खासियतें...

Updated On 2024-10-12 12:11:00 IST
Xiaomi Pad 7 series जल्द हो सकती है लॉन्च।

Xiaomi Pad 7, Pad 7 Pro: Xiaomi ने अपने Pad 7 सीरीज को पेश करने की बात लगभग एक साल पहले कह चुकी है, लेकिन अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है। अब ऐसा लगता है कि सीरीज के डिवाइस जल्द भी मार्केट में दस्तक देंगे, जिसमें Xiaomi Pad 7 और Pad 7 Pro शामिल होंगे। इस बीच एक लीक में Xiaomi Pad 7 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं।

Xiaomi Pad 7 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन
लीके के अनुसार, Xiaomi Pad 7 सीरीज में 11.16-इंच की 144Hz LCD डिस्प्ले हो सकता है। Xiaomi Pad 7 को Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर से लैस बताया जा रहा है, जबकि Xiaomi Pad 7 Pro में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलने की संभावना है।

Xiaomi Pad 7 में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है, जबकि पिछले मॉडल में 33W चार्जिंग थी। Pad 7 Pro मॉडल में 67W फास्ट चार्जिंग ही बरकरार रखी जाएगी। बैटरी क्षमता और कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Xiaomi Pad 7 Series की लॉन्च डेट
Xiaomi Pad 7 सीरीज को 27 अगस्त को नेटवर्क सर्टिफिकेशन मिल चुका है। यह उम्मीद की जा रही है कि Xiaomi Pad 7 सीरीज को इस महीने के अंत में Xiaomi 15 सीरीज के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक कीमत और लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है।

Similar News