WhatsApp पर जल्द एंट्री लेगा नया फीचर: यूजर अब Meta AI से बना सकेंगे अपनी इमेज; जानें कैसे करेगा काम 

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एक नया फीचर लेकर आना वाल है। इस लेटेस्ट फीचर के जरिए यूजर्स AI जनरेट को क्रिएट कर पाएंगे।;

Update:2024-07-02 16:18 IST
WhatsApp पर जल्द आएगा नया फीचर।WhatsApp New Feature
  • whatsapp icon

WhatsApp New Feature: WhatsApp अपने लाखों यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स लेकर आता है। इसी कड़ी में कंपनी अब WhatsApp के अंदर Meta AI जैसे कमाल के फीचर को लेकर आया है, जिसे कुछ दिनों पहले ही भारत में रोलआउट किया गया है। इस फीचर का यूजर्स जमकर उपयोग कर रहे हैं।

खास बात है कि यूजर्स इस फीचर के जरिए जनरेट इमेज भी बना सकते है। हालांकि कंपनी अभी इस फीचर पर काम कर रही हैं, लेकिन WABetaInfo ने इस लेटेस्ट फीचर के कुछ स्क्रीनशॉट और मुख्य जानकारी का खुलासा कर दिया है। चलिए अब इस लेटेस्ट फीचर के बारें डिटेल से जानते हैं। 

Meta AI से कैसे करें इमेज जनरेट? 
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर  के लिए यूजर्स को इमेजन मी प्रॉम्ट का उपयोग करना होगा। इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले Meta AI  पर जाना होगा। यहां फिर सेटअप पिक्चर लेने के बाद इमेजन मी टाइप करना है। इसके बाद Meta AI से आपको एआई इमेज बन जाएगी। बता दें, यह एक ऑप्शन फीचर है, जिसे यदि आप उपयोग करना चाहे तभी ये इनेबल हो सकता है। यह एक शानदार फीचर है, जिसके जरिए आप अपनी पिक्चर की जगह पर AI जनरेट इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

WhatsApp पर Meta AI के जरिए कैसे सर्च करें?

  1. WhatsApp की अपनी चैट लिस्ट के टॉप में मौजूद सर्च फील्ड पर टैप करें। 
  2. सजेस्ट किए गए प्रॉम्प्ट पर क्लिक करें। 
  3. फिर अपना प्रॉम्प्ट  टाइप करें और फिर सेंड कर दें। 
  4. फिर Meta AI से सवाल पूछें। 
  5. यहां आपको सेक्शन में सर्च से जुड़े सुझाव दिखाई देंगे। 
  6. ध्यान दें, यदि आप से पूछा जाए तो फीचर के टर्म एंड कंडीशन को पढ़े और एक्सेप्ट करें। 
  7. यहां सर्च से जुड़े किसी सुझाव पर टैप करें। 

ये भी पढ़ेः- ASUS Vivobook S 15 OLED की भारत में प्री-बुकिंग शुरू: मात्र 49 मिनट में 60% तक हो जाएगा चार्ज; जानें कीमत  

Similar News