Vivo X200 जल्द होगा लॉन्च: लॉन्चिंग से पहले डिस्प्ले, कैमरा स्पेसिफिकेशन हुए लीक; चेक करें Detalis

Vivo X200: वीवो ने अपने नए फोन Vivo X200 पर काम कर रहा है। यह डिवाइस संभवतः 6.7 इंच डिस्प्ले और 1.5K रिज़ॉल्यूशन (1216 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है।

Updated On 2024-07-05 12:34:00 IST
Vivo X200 फोन जल्द होगा लॉन्च।

Vivo X200: वीवो ने अपने लेटेस्ट फोन Vivo X200 पर काम कर रहा है। लॉन्चिंग से पहले इस लेटेस्ट फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन को टिपस्टर डिजीटल चैट स्टेशन ने लीक कर दिया है। इस लीक के मुताबिक Vivo X200 एक फ्लैट डिस्प्ले वाला कॉम्पैक्ट फोन हो सकता है, जिसमें 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा।

बता दें, ब्रांड ने अगले साल अक्टूबर 2023 में चीन में Vivo X100 सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें वीवो X100 और X100 प्रो शामिल थे, जो 6.78 इंच का कर्व्ड-एज OLED पैनल और डाइमेंशन 9300 चिपसेट से लैस है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्रांड इस फोन को वीवो X100 के उत्तराधिकारी के तौर पर लॉन्च कर सकता है। चलिए अब इस लेटेस्ट फोन के लीक अपडेट्स के बारें डिटेल से जानते हैं। 

Vivo X200 स्पेसिफिकेशन (लीक)
टिपस्टर के अनुसार यह फ्लैट डिस्प्ले वाले कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन होगा। हालाँकि उन्होंने डिवाइस का नाम नहीं बताया, लेकिन संभावना है कि वह X200 का जिक्र कर रहे हैं। लीकर ने पहले खुलासा किया था कि डिवाइस में 6.4-इंच या 6.5-इंच का फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है।

ऐसा लगता है कि वीवो X200 के डिस्प्ले में चारों तरफ बेज़ल होंगे। यह 1.5K रिज़ॉल्यूशन (1216 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट और लगभग 19.5:9 का आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करेगा। डिवाइस के रियर पैनल में एक बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट होगी। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा होगा।

अन्य रिपोर्टों के अनुसार, वीवो X200 में बेहतर फ़ोटोग्राफ़ी के लिए वीवो की स्व-विकसित इमेजिंग चिप और ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर होगा। इसके अलावा, इसमें डाइमेंशन 9400 चिप होगी, जो X200 प्रो को भी पावर देगी। प्रो मॉडल में 6.7-इंच डिस्प्ले वाले फ़ोन में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फ़िंगरप्रिंट सेंसर होने की अफवाह है।

ये भी पढ़े- Sony Bravia 7 series: सोनी भारत में लाया धांसू टीवी, यूजर 10 हजार ऐप को एक साथ कर सकेंगे डाउनलोड; चेक करें price

ध्यान दें, रिपोर्ट लीक करने वाले टिपस्टर ने डिवाइस का नाम स्पष्ट नहीं किया है। इसलिए पाठकों को इस रिपोर्ट को सावधानी से पढ़ना चाहिए।

Similar News