Vivo T4 5G: वीवो के किफायती फोन की सेल शुरू, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर
Vivo T4 5G Sale: वीवो का नया स्मार्टफोन T4 5G अब बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। यह फोन 21,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आता है और इसमें दमदार फीचर्स मिलते हैं। यहां देखें लॉन्च ऑफ।
Vivo T4 5G Sale: वीवो ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन T4 5G लॉन्च किया था, जिसकी सेल शुरू हो गई है। यह स्मार्टफोन 21,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आता है और इसमें कई दमदार फीचर्स के साथ दिए गए हैं। आइए इस फोन पर मिल रहे लॉन्च ऑफर, प्राइस और इसके खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo T4 5G की क्या है कीमत?
फोन तीन वेरिएंट में आता है, जिसमें 8GB+128GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपए, 8GB+256GB की कीमत 23,999 रुपए और 12GB+256GB की कीमत 25,999 रुपए है। यह फोन फ्लिपकार्ट, vivo इंडिया ईस्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।
लॉन्च ऑफर
लॉन्च ऑफर्स के तहत HDFC, SBI और एक्सिस बैंक कार्ड धारकों को 2000 रुपए का तत्काल छूट मिलेगा। इसके अतिरिक्त 2000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर किया जा रहा है।
Vivo T4 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.77-इंच (2392 x 1080 पिक्सल) फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 4nm मोबाइल प्लैटफॉर्म एड्रेनो 720 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर है, जिसे 8GB / 12GB LPDDR4X RAM और 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
डुअल सिम (नैनो + नैनो) के साथ आने वाला स्मार्टफोन Android 15 Funtouch OS 15 पर काम करता है और इसमें 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 7300mAh (min) बैटरी है, जो बेहतरीन बैकअप प्रदान करती है।
कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50MP कैमरा Sony IMX882 सेंसर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर और 32MP का फ्रंट कैमरा है। ये कैमरे बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम हैं। यह फोन 163.4×76.4×7.89 mm (एमरल्ड ब्लेज) / 7.93mm (फैंटम ग्रे) पतला और 199 ग्राम वजनी है।
अन्य फीचर्स
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर
- यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, बॉटम-पोर्टेड स्पीकर
- सैन्य-ग्रेड स्थायित्व (MIL-STD-810H), धूल और छींटे प्रतिरोधी (IP65 रेटिंग)
- 5G SA/NSA (n1/n3/n5/n8/n28B/n38/n40/n41/n77/n78 बैंड), डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.2, GPS/GLONASS/ Beidou, USB टाइप-सी