Vi Super Hero Plan: आधी रात से दोपहर तक अनलिमिटेड डेटा, ऐसे उठाएं लाभ

Vi Super Hero Plan: वोडाफोन-आइडिया ने एक नया सुपर हीरो प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को आधी रात से दोपहर तक अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलता है।

Updated On 2024-12-06 15:14:00 IST
Vi ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया Super Hero Plan लॉन्च किया है।

Vi Super Hero Plan::वोडाफोन-आइडिया ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक खास सुपर हीरो प्लान लॉन्च किया है, जो आधी रात 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है। इस प्लान का उद्देश्य उन लोगों को uninterrupted इंटरनेट सुविधा देना है, जो रात और सुबह के समय ज्यादा डेटा का उपयोग करते हैं। इसके अलावा, दिन के बाकी समय में भी यूजर्स को अतिरिक्त डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं, जिससे उनकी कनेक्टिविटी लगातार बनी रहती है।

Vi सुपर हीरो प्लान के अन्य फायदे

  1. वीकेंड डेटा रोलओवर: वीकडेज़ में बचा हुआ डेटा वीकेंड पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  2. डेटा डिलाइट: महीने में दो बार Vi ऐप या 121249 डायल करके फ्री में 2GB अतिरिक्त डेटा प्राप्त करें।

Vi Super Hero Plan: कैसे एक्टिवेट करें?
यह प्लान 2GB/दिन या उससे अधिक डेटा देने वाले रिचार्ज पैक पर ऑटोमैटिक उपलब्ध होगा। यह महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा में 365 रुपए से शुरू होने वाली कीमत पर उपलब्ध है। इस प्लान को Vi के सभी टचपॉइंट्स और चैनलों से आसानी से खरीदा जा सकता है। Vi सुपर हीरो प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जो रात और सुबह ज्यादा डेटा उपयोग करते हैं और वीकेंड पर बचे हुए डेटा का लाभ उठाना चाहते हैं।

Similar News