TRAI का आदेश: Airtel, Jio और Vi ने पेश किए सस्ते कॉल-SMS प्लान्स; जानें किसका प्लान है सबसे बेस्ट
TRAI New Rules: Airtel , Jio, और Vi ने अपने कॉल और SMS रिचार्ज प्लान को अपडेट किया है। TRAI के निर्देश के बाद, इन कंपनियों ने नई वाउचर प्लान लॉन्च किए हैं।
TRAI New Rules: Airtel , Jio, और Vi ने अपने कॉल और SMS रिचार्ज प्लान को अपडेट किया है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के निर्देश के बाद, इन कंपनियों ने नई वाउचर प्लान लॉन्च किए हैं, जो रेगुलर रिचार्ज प्लान्स के मुकाबले अधिक किफायती हैं, जो डेटा लाभ के साथ आती थीं।
कुछ दिन पहले लॉन्च किए गए इन नए रिचार्ज प्लान्स में Airtel और Jio ने अपने बेस प्लान्स में कई अपडेट किए हैं, जिन्हें फिलहाल TRAI द्वारा समीक्षा किया जा रहा है। नीचे Airtel और Jio द्वारा लॉन्च की गई नई रिचार्ज योजनाओं की डिटेल दी गई हैं, जिनमें यूजर्स को डेटा लाभ नहीं मिलता हैं। इन प्लान्स को खासकर उन यूर्जस को ध्यान में रखकर लाया गया है, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की जरूरत होती है या फिर वे यूजर्स जिनके पास दो-ोद सिम कार्ड है और वह सिर्फ अपनी सिम को चालू रखने के लिए रिचार्ज कराते है। तो आइए अब इन किफायती प्रीपेड प्लान्स के बारें में जानें...
Airtel के नए किफायती प्लान
Airtel का Rs 1,849 रिचार्ज प्लान
यह वार्षिक रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें पूरी वैधता अवधि के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS मिलते हैं। इस योजना का प्रभावी लागत Rs 5.06 प्रति दिन है।
Airtel का Rs 469 रिचार्ज प्लान
इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और पूरे अवधि के लिए 900 SMS होते हैं। इस प्लान की प्रभावी लागत Rs 5.58 प्रति दिन है।
Jio की नए कॉल और SMS वाले रिचार्ज प्लान्स
Jio का Rs 1,748 रिचार्ज प्लान
यह प्लान Airtel के मुकाबले थोड़ा सस्ता है, जिसमें 336 दिनों की वैधता और पूरे अवधि के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS मिलते हैं। इसके अतिरिक्त JioCinema (बेस टियर) का एक्सेस भी मिलता है। इस योजना का प्रभावी लागत Rs 5.20 प्रति दिन है।
ये भी पढ़े-ः iQOO Neo 10R: दमदार परफॉर्मेंस के साथ फरवरी में होगा लॉन्च, जानें खासियत
Jio का Rs 448 रिचार्ज प्लान
यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त JioTV, JioCinema, और JioCloud जैसी कुछ Jio सेवाओं का भी एक्सेस मिलता है। इस प्लान का प्रभावी लागत Rs 5 प्रति दिन है, जो इसे समान प्लान्स में सबसे किफायती बनाता है।
Vi के नए रिचार्ज प्लान्स
Vi का Rs 1,460 रिचार्ज प्लान
यह प्लान 270 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS प्रदान करता है। अतिरिक्त SMS की कीमत लोकल के लिए Re 1 और STD के लिए Rs 1.5 होती है। इस योजना का प्रभावी लागत Rs 5.41 प्रति दिन है।