Upcoming Smartphone: इस फोन का रिब्रांडेड वर्जन होगा Galaxy F14 4G! मिलेगा दमदार फीचर्स

Samsung Galaxy F14: सैमसंग अपने कुछ एफ सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी पर है। इस बीच एक लीक से पता चलता है कि अपकमिंग गैलेक्सी F14 स्मार्टफोन A सीरीज डिवाइस का रिब्रांडेड वर्जन होगा।

Updated On 2024-02-01 12:42:00 IST
Samsung Galaxy F14 4G

Samsung Galaxy F14: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग वर्तमान में कुछ F-सीरीज स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कथित तौर पर मॉडल नंबर SM-E136B/DS वाले गैलेक्सी F15 5G को हाल ही में भारत में BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म से मंजूरी मिली है। गैलेक्सी F55 5G, मॉडल नंबर SM-E556/DS के साथ BIS और वाई-फाई एलायंस दोनों द्वारा सर्टिफिकेशन मिला है। अब, 91mobiles की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी F14 मौजूदा A-सीरीज फोन का रीब्रांडेड वर्जन होगा।

Samsung Galaxy F14 में क्या मिलेगा खास?
गैलेक्सी F14 Google Play कंसोल के डेटाबेस में एक टीजर और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ दिखाई दिया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि यह गैलेक्सी A05s जैसा ही फोन है लेकिन मार्केटिंग नाम "Samsung Galaxy F14" है। आपको बता दें कि, गैलेक्सी A05s को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था।

गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से पता चलता है कि गैलेक्सी F14 क्वालकॉम SM6225 चिप द्वारा संचालित होगा, जो मूल रूप से स्नैपड्रैगन 680 चिप है। इसलिए, संभावना है कि सैमसंग का यह एक 4G डिवाइस होगा। इसके अतिरिक्त, लिस्टिंग में कहा गया है कि डिवाइस में 1080 x 2400 पिक्सल के रेजोल्यूशन वाला फुल एचडी+ डिस्प्ले है और यह एंड्रॉइड 13 पर चलता है। Galaxy A05s का मॉडल नंबर SM-A057F है, वहीं आने वाले Galaxy F14 4G का मॉडल नंबर SM-E145F है।

यह भी पढ़ेंः लॉन्च से पहले iQOO Neo 9 Pro की बैटरी, चार्जिंग क्षमता और कैमरे का खुलासा, जानें कब देगा दस्तक

Samsung Galaxy F14: लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं
सैमसंग ने अभी आधिकारिक तौर पर गैलेक्सी एफ 14 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की है। कंपनी ने न हीं इस अपकमिंग फोन की कीमत की जानकारी दी है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इस डिवाइस से जुड़े अन्य जानकारियां सामने आएंगी।

Tags:    

Similar News